भोजपुरी मूवी 'सांवरिया तोहरे प्यार में' सस्पेंस, एक्शन का डोज़, ऋतु सिंह के साथ अमन कपसिमे ने किया जमकर रोमांस

'सांवरिया तोहरे प्यार में' रोमांस से भरी लवस्टोरी है। इसमें लीड कैरेक्टर का रोल अदा कर रहे अमन कपसिमे के साथ एक्ट्रेस ऋतु सिंह ने लवसीन किए हैं। इसमें सस्पेंस के साथ एक भूत की भी एंट्री होती है। कुल मिलाकर इस मूवी में दर्शकों के लिए भरपूर मसाला भरा गया है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri Movie Saawariya Tohre Pyaar Mein : भोजपुरी इंडस्ट्री लगातार अपना रूतबा बढ़ाती जा रहा है, यही वजह है कि इससे नए-नए बेहतरीन कलाकर भी जुड़ते जा रहे हैं। वहीं बिहार के पटना निवासी अमन कपसिमे (एके) भी इस इंडस्ट्री में अपनी एंट्री को लेकर खासे उत्साहित हैं। उन्हें डेब्यू मूवी में ही डबल रोल मिल गया है। इसका मतलब है कि उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा मौका इस फिल्म में मिलेगा। 

Saawariya Tohre Pyaar Mein में सस्पेंस का तड़का 
रिति कल्याण फिल्म्स और मां मथुराशिनी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी मूवी 'सांवरिया तोहरे प्यार में' थिएटर में रिलीज़ होने के लिए तैयार है। इसके साथ ही अमन कपसिमे भी स्टार बन जाएंगे। हालांकि मूवी आने के पहले ही लोग उन्हें पहचानने लगे हैं। फैंस को इस मूवी का बेसब्री से इंतज़ार है। इस बेकरारी की बड़ी वजह है इस फिल्म की कहानी, दरअसल ये मूवी एकदम फ्रेश स्टोरी पर बनाई गई है। जिसमें लव स्टोरी तो है, पर इसमें ज़बरदस्त सस्पेंस भी दर्शकों को रोमांचित करेगा। है.

Latest Videos

बिहार में शूट हुई फिल्म
 'सांवरिया तोहरे प्यार में' की शूटिंग पूरी हो चुकी है, इसका डबिंग का काम भी पूरा हो गया है। इस फिल्म का  पोस्ट प्रोडक्शन मुंबई के स्टूडियो में चल रहा था, जो अब पूरा हो चुका है। बिहारी बैकग्राउंड पर बेस्ड इस मूवी में अमन कपसिमे लीड रोल निभा रहे हैं। अमन का डबल रोल है, एख किरदार में वे बीडीओ और दूसरे में टपोरी के किरदार में नज़र आएंगे। मूवी को बिहरा के समस्तीपुर और पटना में शूट किया गया है। 

'सांवरिया तोहरे प्यार में' की स्टोरी
भोजपुरी मूवी 'सांवरिया तोहरे प्यार में' एक सस्पेंस लव स्टोरी पर बेस्ड है, इसमें अमन एक बेहद ऑनेस्ट किरदार में है जिसे उसकी ईमानदारी की वजहसे मौत के घाट उतार दिया जाता है, इसके बाद अमन का भूत उसके जबल रोल टपोरी के किरदार को सही रास्ते पर ले आता है. इस मूवी में अमन के साथ को-एक्ट्रेस ऋतु सिंह हैं।   मूवी के अन्य कैरेक्टर अनूप अरोड़ा, सुबोध सेठ, प्रिया सिन्हा, ब्रजेश त्रिपाठी, नेहा मेहता, मनीष चतुर्वेदी ने अदा किए हैं। मूवी का डायरेक्शन संजय कुमार सिन्हा ने किया है। 

 

ये भी पढ़िए...

सेट पर चाय बेचने वाले के सवाल से हिल गए थे हिरानी, रोज जब तक एक सीन क्रिएट न हो नहीं लौटते थे घर

Filmfare Awards Red Carpet: डीप नेक गाउन में मलाइका ने उड़ाए सबके होश, ऑफ-शोल्डर ड्रेस में रिया ने बिखेरा जलवा

ब्लैक लेडी के घर पहुंचने पर खुश हुईं कृति सेनन, बेडरूम से वीडियो शेयर कर बोलीं- 'आज रात में अकेले नहीं सोऊंगी'

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
महाकुंभ 2025 में रुद्राश्र की पगड़ी पहने बाबा हो रहे वायरल #shorts #mahakumbh2025