
मुंबई। भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का गाना 'धक-धक करे जियरवा' (Dhak Dhak Kare Jiyarwa) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गाया है। यूट्यूब पर अभी तक इस गाने को 13 मिलियन (1 करोड़ 30 लाख) से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। गाने में रितेश पांडे नदी किनारे बैठे फोन पर बातें कर रहे हैं और अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की गुजारिश कर रहे हैं। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड मिलने में असमर्थता जता रही है। इस गाने के बोल मुन्ना मोहित ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक आशीष वर्मा का है।
इससे पहले रितेश पांडे का गाना 'हैलो कौन' भी खूब पॉपुलर हुआ था। यह गाना आज भी खूब सुना जाता है। यह भोजपुरी गानों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना भी बन गया है। यह गाना रितेश पांडे और सिंगर एक्ट्रेस स्नेह उपाध्याय पर फिल्माया गया है। स्नेह को 'हैलो कौन' गाना कैसे मिला, इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस वक्त मैं एक शूट के सिलसिले में बनारस में थी। मुझे आशीष वर्मा ने बताया कि आपको एक गाने की कुछ लाइनें गानी हैं। मैंने उसके बोल सुने तो फौरन तैयार हो गई।
बता दें कि रितेश पांडे ने अपना करियर 2010 में भोजपुरी फिल्मों से शुरू किया था। बिहार के सासाराम में पैदा हुए रितेश पांडे की मुख्य फिल्मों में बलमा बिहार वाला 2, तोहरे मे बसेला प्राण सहित अन्य हैं। उनका गाया भोजपुरी गाना हैलो कौन सुपरहिट रहा था। यूट्यूब पर इस गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।