'हैलो कौन' के सिंगर रितेश पांडे का एक और गाना मचा रहा धमाल, अब तक वीडियो को देख चुके इतने लोग

Published : Dec 27, 2020, 08:58 PM IST
'हैलो कौन' के सिंगर रितेश पांडे का एक और गाना मचा रहा धमाल, अब तक वीडियो को देख चुके इतने लोग

सार

भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का गाना 'धक-धक करे जियरवा' (Dhak Dhak Kare Jiyarwa) इन दिनों  सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गाया है। यूट्यूब पर अभी तक इस गाने को 13 मिलियन (1 करोड़ 30 लाख) से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। 

मुंबई। भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का गाना 'धक-धक करे जियरवा' (Dhak Dhak Kare Jiyarwa) इन दिनों  सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गाया है। यूट्यूब पर अभी तक इस गाने को 13 मिलियन (1 करोड़ 30 लाख) से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। गाने में रितेश पांडे नदी किनारे बैठे फोन पर बातें कर रहे हैं और अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की गुजारिश कर रहे हैं। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड मिलने में असमर्थता जता रही है। इस गाने के बोल मुन्ना मोहित ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक आशीष वर्मा का है। 

इससे पहले रितेश पांडे का गाना 'हैलो कौन' भी खूब पॉपुलर हुआ था। यह गाना आज भी खूब सुना जाता है। यह भोजपुरी गानों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना भी बन गया है। यह गाना रितेश पांडे और सिंगर एक्ट्रेस स्नेह उपाध्याय पर फिल्माया गया है। स्नेह को 'हैलो कौन' गाना कैसे मिला, इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस वक्त मैं एक शूट के सिलसिले में बनारस में थी। मुझे आशीष वर्मा ने बताया कि आपको एक गाने की कुछ लाइनें गानी हैं। मैंने उसके बोल सुने तो फौरन तैयार हो गई।

बता दें कि रितेश पांडे ने अपना करियर 2010 में भोजपुरी फिल्मों से शुरू किया था। बिहार के सासाराम में पैदा हुए रितेश पांडे की मुख्य फिल्मों में बलमा बिहार वाला 2, तोहरे मे बसेला प्राण सहित अन्य हैं। उनका गाया भोजपुरी गाना हैलो कौन सुपरहिट रहा था। यूट्यूब पर इस गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

PREV

Recommended Stories

किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS
क्या Monalisa को नहीं लग रही सर्दी, बीच लुक पर फैंस का सवाल