'हैलो कौन' के सिंगर रितेश पांडे का एक और गाना मचा रहा धमाल, अब तक वीडियो को देख चुके इतने लोग

भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का गाना 'धक-धक करे जियरवा' (Dhak Dhak Kare Jiyarwa) इन दिनों  सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गाया है। यूट्यूब पर अभी तक इस गाने को 13 मिलियन (1 करोड़ 30 लाख) से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। 

मुंबई। भोजपुरी सिंगर और एक्टर रितेश पांडे (Ritesh Pandey) का गाना 'धक-धक करे जियरवा' (Dhak Dhak Kare Jiyarwa) इन दिनों  सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस गाने को रितेश पांडे और अंतरा सिंह प्रियंका ने मिलकर गाया है। यूट्यूब पर अभी तक इस गाने को 13 मिलियन (1 करोड़ 30 लाख) से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। गाने में रितेश पांडे नदी किनारे बैठे फोन पर बातें कर रहे हैं और अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने की गुजारिश कर रहे हैं। वहीं उनकी गर्लफ्रेंड मिलने में असमर्थता जता रही है। इस गाने के बोल मुन्ना मोहित ने लिखे हैं जबकि म्यूजिक आशीष वर्मा का है। 

Latest Videos

इससे पहले रितेश पांडे का गाना 'हैलो कौन' भी खूब पॉपुलर हुआ था। यह गाना आज भी खूब सुना जाता है। यह भोजपुरी गानों में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गाना भी बन गया है। यह गाना रितेश पांडे और सिंगर एक्ट्रेस स्नेह उपाध्याय पर फिल्माया गया है। स्नेह को 'हैलो कौन' गाना कैसे मिला, इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उस वक्त मैं एक शूट के सिलसिले में बनारस में थी। मुझे आशीष वर्मा ने बताया कि आपको एक गाने की कुछ लाइनें गानी हैं। मैंने उसके बोल सुने तो फौरन तैयार हो गई।

Bhojpuri song 2020: Ritesh Pandey's first rap song 'Hello Kaun' garners 400  million views on YouTube, singer thanks fans! | Bhojpuri Video Songs -  Times of India

बता दें कि रितेश पांडे ने अपना करियर 2010 में भोजपुरी फिल्मों से शुरू किया था। बिहार के सासाराम में पैदा हुए रितेश पांडे की मुख्य फिल्मों में बलमा बिहार वाला 2, तोहरे मे बसेला प्राण सहित अन्य हैं। उनका गाया भोजपुरी गाना हैलो कौन सुपरहिट रहा था। यूट्यूब पर इस गाने ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्लामाबाद में इमरान समर्थकों का हंगामा, 6 की मौत
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?