
मुंबई. दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) की जोड़ी काफी फेमस है। मूवी हो या फिर एल्बम जब भी दोनों साथ आते हैं तो इनकी सिजलिंग केमेस्ट्री को देखकर फैंस बेहद ही खुश हो जाते है। देखते ही देखते इनका गाना इंटरनेट पर धूम मचाने लगता है। पावर कपल का एक पुराना वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है। जिसमें वो समंदर के किनारे रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
निरहुआ और आम्रपाली का रोमांटिक गाना 'सामान चुनमुनिया' ने यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है। इसमें दोनों का लुक और डांस फैंस को झूमने पर मजबूर कर रहा है। आम्रपाली का एक्सप्रेशन और डांस मूव्स का तो कोई जवाब नहीं। वहीं, निरहुआ भी रेड जैकेट और चश्मा में भोकाल बनाते हुए दिख रहे हैं।
निरहुआ और आम्रपाली के गाने को 2016 में रिलीज किया गया था
इस गाने साल 2016 में वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी पर रिलीज किया गया था। अब तक इसे 1 करोड़ 68 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। बात अगर गाने की मेकिंग की कि जाए तो गाने को आवाज से इंदू सोनाली और ओम झा ने सजाया है।
वहीं, म्यूजिक ओम झा का है। गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं। प्रोड्यूसर नसीर जमाल है। बता दें कि निरहुआ और आम्रपाली ज्यादातर एक दूसरे के साथ ही काम करते हैं। फैंस को भी इनकी जोड़ी खूब पसंद आती है।
इस मूवी में नजर आएंगे आम्रपाली और निरहुआ
आम्रपाली और निरहुआ (Amrapali Dubey nirhua) के वर्कफ्रंट की बात करें तो दोनों 'आई मिलन की रात' फिल्म में नजर आएंगे। इसमें दोनों के बीच रोमांस के साथ-साथ हॉरर भी देखने को दर्शकों को मिलने वाला है। इसके अलावा दोनों की एक और फिल्म 'निरहुआ बनल करोड़पति'सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फैंस को इनकी आनेवाली मूवी का बेसब्री से इंतजार है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।