भोजपुरी गाना 'मुझे नौलखा मंगा दे 2.0' ने सोशल मीडिया पर मचा दिया हंगामा, Shweta Mahara ने दिखाए डांस मूव्स

हिंदी फिल्म शराबी का गाना मुझे नौलखा मंगवा दे रे, तो आपको याद ही होगा इस गाने में जयाप्रदा ( Jayaprada) ने जमकर डांस किया था । वहीं अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) का अंदाज भी दर्शकों को भा गया था। वहीं इस गाने के बोल को भोजपुरी शब्दों के साथ रिक्रिएट किया गया है। 
 

एंटरटेनमेंट डेस्क : भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार राकेश मिश्रा और एक्ट्रेस श्वेता म्हारा की कैमेस्ट्री लाजवाब है। इस पर जानीमानी गायिका शिल्पी राज की आवाज का साथ मिल जाए तो जैसे भोजपुरी दर्शकों के लिए एक शानदार गिफ्ट मिल जाता हैं। तीनों की जुगलबंदी भी जबरदस्त होती है। इन कलाकारों का कोई डांस या गाना जैसे ही किसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होता है, दर्शक उस पर टूट पड़ते हैं।

 भी पढ़ें-  Skoda Slavia की ये खूबियां बनाती हैं सुपर स्पेशल सेडान कार, Honda

मुझे नौलखा मंगवा दे रे गाने पर किया जोरदार डांस
 हिंदी फिल्म शराबी का गाना मुझे नौलखा मंगवा दे रे, तो आपको याद ही होगा इस गाने में जयाप्रदा ( Jayaprada) ने जमकर डांस किया था । वहीं अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) का अंदाज भी दर्शकों को भा गया था। वहीं इस गाने के बोल को भोजपुरी शब्दों के साथ रिक्रिएट किया गया है। 

 ये भी पढ़ें-   Airtel ग्राहकों की हुई चांदी ! 28 दिन की वैलिडिटी वाला जमाना हुआ पुराना, अब 1 महीने की मिलेगी वैलिडिटी

Latest Videos

राकेश मिश्रा- श्वेता ने जमकर ठुमके लगाए
भोजपुरी गाना ‘मुझे नौलखा मंगा दे 2.0’ को आवाजें  शिल्पी राज और राकेश मिश्रा ने दी हैं। वहीं ये गाना आते ही दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है। वहीं इस गाने के वीडियो में एक्ट्रेस श्वेता म्हारा  ने तो जैसे जादू ही कर दिया है। गाने में राकेश मिश्रा और श्वेता ने जमकर ठुमके लगाए हैं। दोनों ने होली के बाद भी जमकर रंग जमाया है।


ये भी पढ़ें-  पेट्रोल से भी कम खर्चे में अपने घर लाएं ये टॉप 5 Electric Scooters , सिंगल चार्ज पर देंगे 150 km की माइलेज 

 26 लाख से ज्यादा व्यूज
ये गाना Saregama Hum Bhojpuri यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसे अब तक 2,690,396 views मिल चुके हैं। वह 83K लोगों ने इसे लाइक किया है। गाने में को स्टार ने भी जमकर मस्ती की है। गीत में आवाजें  Rakesh Mishra & Shilpi Raj की हैं। गाने में डांस मूव्स Shweta Mahara और राकेश मिश्रा के हैं।  इस गीत को  Chandan Yaduvanshi ने लिखा है। वहीं संगीत Chhotu Rawat
का है। 

ये भी पढ़ें-  दुनिया की सबसे एडवांस्ड हाइड्रोजन कार Toyota Mirai इंडिया में हुई लॉन्च, बनाया गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

'गद्दार' सुन रुके CM एकनाथ शिंदे, गुस्से में पहुंचे Congress दफ्तर | Chandivali
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
देव दिवाली पर कब जलाएं दीपक? क्या है शुभ मुहूर्त । Dev Deepawali 2024 Muhurat
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts