आम्रपाली दुबे और Nirahua ने बारिश में अपनी हॉट अदाएं दिखा फैंस को किया मदहोश, देखें Viral Video

Published : Jan 29, 2022, 07:13 PM IST
आम्रपाली दुबे और Nirahua ने बारिश में अपनी हॉट अदाएं दिखा फैंस को किया मदहोश, देखें Viral Video

सार

निरहुआ और आम्रपाली का गाना 'तानी छू ला' (Tani Chhoo La) इंटरनेट पर कोहराम मचा रहा है। इस गाने में अदाकारा की अदाएं लोगों को मदहोश कर रही है। आम्रपाली ने साड़ी पहन बारिश में जोरदार डांस किया हैं। 

मुंबई. भोजपुरी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh lal yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali dubey) जब साथ आ जाते हैं तो तहलका मच जाता है। दोनों की केमिस्ट्री  पर्दे पर खूब जंचती है। जिस भी फिल्म में दोनों साथ होते हैं उसका हिट होना तय होता है। इतना ही नहीं गाने में जब दोनों रोमांस करते दिखते हैं तो फैंन की धड़कन बढ़ जाती है। इनका एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

निरहुआ और आम्रपाली का गाना 'तानी छू ला' (Tani Chhoo La) इंटरनेट पर कोहराम मचा रहा है। इस गाने में अदाकारा की अदाएं लोगों को मदहोश कर रही है। वहीं निरहुआ को देखकर फैंस के अंदर का लवर बॉय बाहर निकल रहा है। बारिश के बीच निरहुआ और आम्रपाली बारिश में रोमांस करते नजर आ रहे हैं। 

साड़ी में आम्रपाली का नजर आ रहा परफेक्ट फिगर

आम्रपाली ने साड़ी पहन बारिश में जोरदार डांस किया हैं। निरहुआ संग एक्ट्रेस का यह हॉट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस को इन दोनों की हॉट केमिस्ट्री खूब पसंद आ रही है। आपको बता दें कि इस गाने को अब तक 47 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। हालांकि यह गाना अभी का नहीं बल्कि साल 2020 का है। आप भी वायरल हो रहे भोजपुरी गाने को देखिए-

इन फिल्मों में नजर आएंगे आम्रपाली और निरहुआ

दोनों कलाकार के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने हाल ही में  ‘निरहुआ चलल लंदन 2’ (Nirahua Chalal London 2) फिल्म की घोषणा की हैं। इससे पहले  ‘निरहुआ चलल लंदन’ तो दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसी को देखते हुए फिल्म ‘निरहुआ चलल लंदन’ (Nirahua Chalal London 2) का ऐलान किया गया है। फिल्म की शूटिंग लंदन में की जाएगी। आम्रपाली के पास इसके अलावा 'फसल' (Fasal), 'डोली सजा के रखना' (Doli Saja ke Rakhna), 'आई मिलन की रात' (Aai Milan ki Raat) फिल्में हैं।

और पढ़ें:

BIG BOSS में देसी ही नहीं इन विदेशी सेलेब्स को भी मिली एंट्री, लेकिन फिनाले नहीं जीत पाईं फॉरेन ब्यूटीज

RUDRA TRAILER: अजय देवगन ने रुद्र बन किया डिजिटल डेब्यू, कॉप बन क्रिमिनल से दो-दो हाथ करते दिखा एक्टर

Bigg Boss 15 Finale: पैंट में पेशाब से लेकर गालीगलौच तक, जब घटिया हरकतों पर उतर आए ये 8 कंटेस्टेंट

Bigg Boss 15 Finale में Siddharth Shukla को याद कर Salman khan और शहनाज गिल के निकले आंसू

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Monalisa को क्या पुकारते थे बाबा, फेवरेट शराब सहित शेयर की Pics
मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert