पवनसिंह की पार्टी में मरने-मारने पर उतारू हुए लोग, कुर्सियां फेंकी तो एक्टर ने गुस्से में उठाया ये कदम

Published : Jan 12, 2023, 08:49 PM ISTUpdated : Jan 12, 2023, 09:03 PM IST
पवनसिंह की पार्टी में मरने-मारने पर उतारू हुए लोग, कुर्सियां फेंकी तो एक्टर ने गुस्से में उठाया ये कदम

सार

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवनसिंह ने हाल ही में 5 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसी बीच, अब पवन सिंह के जन्मदिन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जश्न के बीच अचानक हंगामा शुरू हो जाता है और लोग मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं।

Pawan Singh Party: भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवनसिंह ने हाल ही में 5 जनवरी को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया। इसी बीच, अब पवन सिंह के जन्मदिन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जश्न के बीच अचानक हंगामा शुरू हो जाता है और लोग मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं। बता दें कि पवन सिंह अक्सर अपनी फिल्मों से ज्यादा किसी न किसी कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में रहते हैं। अब उनके नाम के आगे एक और विवाद जुड़ गया है। 

बर्थडे पार्टी में अचानक चले लात-घूंसे : 
दरअसल, 5 जनवरी को लखनऊ के एक होटल में पवन सिंह ने धूमधाम से अपने बर्थडे की पार्टी रखी। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके चाहने वाले मौजूद थे। पवन सिंह ने पहले केक काटा और इसके बाद वो बर्थडे पर फैंस को संबोधित कर रहे थे। सब कुछ हंसी-खुशी चल रहा था, लेकिन इसी बीच अचानक हंगामा हो गया। 

हंगामा नहीं थमा तो गुस्से में पवनसिंह ने उठाया ये कदम : 
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे अचानक लोग एक-दूसरे को मरने-मारने पर उतारू हो जाते हैं। लात-घूंसे चलते हैं और कुर्सियां फेंकी जाती हैं। अपने जन्मदिन की पार्टी में इस तरह का हंगामा देख पवनसिंह पहले तो लोगों को शांत कराने की अपील करते हैं, लेकिन बावजूद इसके झगड़ा शांत नहीं होता। ये देखकर पवन सिंह नाराज हो जाते हैं और पार्टी छोड़कर बाहर चले जाते हैं। 

दूसरी पत्नी से भी अलग हो रहे पवनसिंह : 
बता दें कि पवन सिंह का पिछले कुछ दिनों से पत्नी ज्योति सिंह से विवाद चल रहा है। यहां तक कि दोनों एक-दूसरे को तलाक देना चाहते हैं और इसके लिए कोर्ट में अर्जी भी दे रखी है। कुछ दिनों पहले उनकी पत्नी ज्योति सिंह वाराणसी के बाबा विश्वनाथ मंदिर भी पहुंची थीं। हालांकि, इस दौरान जब ज्योति सिंह की मांग में सिंदूर नहीं दिखा तो पवन सिंह के फैंस भड़क उठे थे। इसके बाद लोगों ने ज्योति सिंह को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। 

ये भी देखें : 

अक्षरा ही नहीं, पवनसिंह के नाम से कांपती है ये एक्ट्रेस, जानें क्यों बोली- इस 1 चीज से नहीं करते समझौता

8 PHOTOS: तलाक की खबरों के बीच बिना सिंदूर दिखी पवनसिंह की पत्नी, फैंस ने भड़कते हुए मारा ताना

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert
JAN 2026 में ‘सलवरवा लाल’ ही नहीं, पवन सिंह के इन 5 गानों की मची धूम