रवि किशन के पिता की 92 साल की उम्र में हुआ निधन, वाराणसी में हुआ अंतिम संस्कार

सार

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ल का मंगलवार को वाराणसी में देहांत हो गया।

मुंबई. उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर रवि किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ल का मंगलवार को वाराणसी में देहांत हो गया। वे 92 साल के थे। उन्होंने वाराणसी में देह त्यागने की अंतिम इच्छा जताई थी। मुंबई में उनका काफी समय से इलाज चल रहा था लेकिन अंतिम इच्छा को देखते हुए उन्हें वाराणसी लाया गया था। वाराणसी में ही मंगलवार रात उन्होंने अंतिम सांस ली।

मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार 

Latest Videos

रवि किशन के पिता श्याम नारायण शुक्ल का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया। बता दें, श्याम नारायण शुक्ल बीते कई महीने से बीमार चल रहे थे। उनका मुंबई में इलाज चल रहा था। तबीयत में सुधार नहीं होता देख उन्होंने वाराणसी में शरीर त्यागने की अंतिम इच्छा जताई थी।

वाराणसी में देह त्याग की अंतिम इच्छा की ये है वजह

बीते 15 दिन पहले रवि किशन अपने पिता को लेकर वाराणसी आए थे। मंगलवार रात करीब 11 बजे उनका निधन हो गया। वाराणसी में उनका अंतिम संस्कार करने के पीछे की वजह कि श्याम नारायण शुक्ल भगवान शिव के परम भक्त थे, इसलिए उन्होंने वाराणसी में ही देह त्यागने की इच्छा जताई थी। वह मूल रूप से जौनपुर जिले के केराकत गांव के रहने वाले थे। उनका अंतिम संस्कार बुधवार को वाराणसी में होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

India US Tariff War: ट्रंप के टैरिफ से भारत के इस उद्योग को नहीं हुआ नुकसान,बढ़ गए इसके शेयर के दाम
'खड़गे साहब बजाओ ताली...', Ramdas Athawale का मजाकिया अंदाज़ और सांसदों के चेहरे पर ला दी मुस्कान