
एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी गाना Khole Di Kevadiya Bhail Bhor में बंद कमरे में पति- पत्नी का रोमांस देखने के लिए दर्शक जैसे टूट ही पड़े हैं। दरअसल दिनेश लाल यादव निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) ने इस गाने में ऐसे हावभाव दिए हैं कि देखने वालों के पसीने छूट जाते हैं। गाना में जोर- जबरदस्ती करते निरहुआ से आम्रपाली झूठमूठ का विरोध करती दिख रही हैं। कभी पल्लू दामने से छिटक जाता है तो कभी निरहुआ साड़ी को पकड़कर आम्रपाली को बांहों में भर लेते हैं, बस यही कैमेस्ट्री दर्शकों को जमकर लुभा रही है। इस जोड़ी को दर्शक भी पूरे चटकारे लेकर देख रहे हैं। डांस वीडियो है तो पुराना लेकिन इस समय भी इसके व्यूज लगातार बढ़ते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- पढ़ाई के मामले में भोजपुरी एक्टर पर भारी हैं एक्ट्रेसेस, जानें कितने पढ़े-लिखें है आपके चहेते स्टार्स
डांस मूव्स बढ़ा रहा कमरे का तापमान
निरहुआ का जबर रोमांस का वीडियो तो जैसे सोशल मीडिया का तापमान बढाता ही जा रहा है। वहीं आम्रपाली दुबे जब अपनी अदाएं दिखाने पर आती हैं तो फैंस की उनपर से निगाह हटती ही नहीं हैं। इस गाने में तो दोनों ने बोल्डनेस का जमकर तड़का भी लगाया है।
ये भी पढ़ें- आम्रपाली और अरविंद अकेला ने गन्ने के खेत में दिखाए मूव्स, हॉट सीन देखकर दर्शकों की निकली आह
वीडियो को मिले 6.7 करोड़ व्यूज
भोजपुरी गाना 'खोले दी केवड़िया भइल भोर' (Khole Di Kevadiya Bhail Bhor) को भोजपुरी सुपरस्टार निरहुआ और आम्रपाली दुबे (Nirahua AND Aamrapali Dubey ) पर पिक्चराइज किया गया है। निरहुआ और और आम्रपाली दुबे कभी बेड पर तो कभी पूरे रूम में घूम घूमकर रोमांस करते हुए दिख रहे हैं। इस गाने में आवाजें कल्पना और रजनीश ( Kalpana and Rajneesh ) की है। इसके बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं। गाने को अबतक 67,776,492 views मिल चुके हैं। वहीं 96K लोगों ने इस गाने को लाइक किया है। Rajesh Rajnish का म्यूजिक है। ये Movie : MOKAMA 0 Km फिल्म का गाना है। जिसे Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Amrapali Dubey चौंथी कक्षा में ही दे बैठीं थी दिल, फिर इस स्टार के साथ बनाई सुपरहिट जोड़ी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।