
मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जितना अपनी एक्टिंग के लिए जाने जात हैं उतना ही वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर फैन्स के साथ प्रोफेशनल और पर्सनल बातें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो उनके मैनेजर ने शूट किया है। वीडियो में उन्होंने बताया है कि वो करीब 2 महीने बाद जिम में लौट है। बीते दो महीनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। इसलिए वो एक्सरसाइज पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे।
- वीडियो में जब उनके मैनेजर ने पूछा कि वे सुबह 6 बजे तक की शिफ्ट करने के बाद कहा से इतनी एनर्जी। उन्होंने कहा- सब जनता का प्यार है आ जाती है। लोगों का आशीर्वाद है।
- इतना ही नहीं वीडियो में खेसारी ने कहा- 25 दिन में तो मैं खुद को फाड़ दूंगा। दो महीने हुए है बस जिम छोड़े हुए। तबीयत खराब थी। अगर तबीयत नहीं बिगड़ती तो अब तक...। बता दें कि खेसारी अपनी फिटनेस पर ध्यान देते है और रेग्युलर वर्कआउट करते हैं।
- वर्कफ्रंट की बात करें तो खेसारी कई भोजपुरी फिल्मों पर काम करे हैं। वे जल्द ही भाग खेसारी भाग और डोली साजा के रखना जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इन फिल्मों में खेसारी और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी नजर आएगी। वे बेहतरीन सिंगर भी है और पियावा गए रे हमर सऊदी रे भाऊजी, सैया अरब गैयले ना, सइयां ऐबा की ना ऐबा और लहंगा में मीटर जैसे गानों में अपनी आवाज से फैंस को क्रेजी बना चुके है।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।