तो इस कारण से 2 महीने बाद जिम में लौटे खेसारी लाल, वर्कआउट करते बोले- 25 दिन में खुद को फाड़ डालूंगा

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो उनके मैनेजर ने शूट किया है।वीडियो में उन्होंने बताया है कि वो करीब 2 महीने बाद जिम में लौट है। 

मुंबई. भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) जितना अपनी एक्टिंग के लिए जाने जात हैं उतना ही वे सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। वे अक्सर फैन्स के साथ प्रोफेशनल और पर्सनल बातें शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे जिम में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। उनका यह वीडियो उनके मैनेजर ने शूट किया है। वीडियो में उन्होंने बताया है कि वो करीब 2 महीने बाद जिम में लौट है। बीते दो महीनों से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी। इसलिए वो एक्सरसाइज पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। 


- वीडियो में जब उनके मैनेजर ने पूछा कि वे सुबह 6 बजे तक की शिफ्ट करने के बाद कहा से इतनी एनर्जी। उन्होंने कहा- सब जनता का प्यार है आ जाती है। लोगों का आशीर्वाद है।


- इतना ही नहीं वीडियो में खेसारी ने कहा- 25 दिन में तो मैं खुद को फाड़ दूंगा। दो महीने हुए है बस जिम छोड़े हुए। तबीयत खराब थी। अगर तबीयत नहीं बिगड़ती तो अब तक...। बता दें कि खेसारी अपनी फिटनेस पर ध्यान देते है और रेग्युलर वर्कआउट करते हैं।


- वर्कफ्रंट की बात करें तो खेसारी कई भोजपुरी फिल्मों पर काम करे हैं। वे जल्द ही भाग खेसारी भाग और डोली साजा के रखना जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। इन फिल्मों में खेसारी और आम्रपाली दुबे की रोमांटिक जोड़ी नजर आएगी। वे बेहतरीन सिंगर भी है और पियावा गए रे हमर सऊदी रे भाऊजी, सैया अरब गैयले ना, सइयां ऐबा की ना ऐबा और लहंगा में मीटर जैसे गानों में अपनी आवाज से फैंस को क्रेजी बना चुके है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस