आखिर क्यों 12 बजे से पहले शूटिंग शुरू नहीं करता ये भोजपुरी स्टार, वजह जान रह जाएंगे दंग

Published : Jan 05, 2023, 10:09 PM IST
आखिर क्यों 12 बजे से पहले शूटिंग शुरू नहीं करता ये भोजपुरी स्टार, वजह जान रह जाएंगे दंग

सार

भोजपुरी फिल्मों के सलमान खान कहलाने वाले सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की फैन फॉलोइंग सिर्फ यूपी-बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में है। कुछ साल पहले जब पवन सिंह कपिल के शो में आए थे, तब उनके साथ शो में दिनेशलाल यादव निरहुआ भी साथ थे। निरहुआ ने पवन सिंह से जुड़ा एक ऐसा राज बताया था, जिसे सुनकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे। 

मुंबई। भोजपुरी फिल्मों के सलमान खान कहलाने वाले सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) की फैन फॉलोइंग सिर्फ यूपी-बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे देश में है। यही वजह है कि वो किसी भी मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार्स के कम नहीं हैं। पवन सिंह कई बार कपिल शर्मा के शो पर भी आ चुके हैं। कुछ साल पहले जब पवन सिंह कपिल के शो में आए थे, तब उनके साथ शो में दिनेशलाल यादव यानी निरहुआ भी साथ थे। इस दौरान निरहुआ ने पवन सिंह से जुड़ा एक ऐसा राज बताया था, जिसे सुनकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे। 

शूटिंग का समय हो गया, पर पवनसिंह नहीं आए : 
दिनेशलाल यादव निरहुआ के मुताबिक, मैं और पवनसिंह साथ में एक फिल्म कर रहे थे। इसकी शूटिंग सुबह 9 बजे शुरू होनी थी। हालांकि, शूटिंग का वक्त हो चुका था, लेकिन पवनसिंह रेडी नहीं हुए थे। इस पर मेकर्स ने पवनसिंह से कहा कि शूटिंग का समय हो गया है जल्दी करो, तो पवन सिंह का जवाब सुन मेकर्स के होश फाख्ता हो गए। 

आखिर क्या था पवन सिंह का जवाब : 
निरहुआ ने आगे बताया कि मेकर्स के जिद करने पर पवन सिंह बोले- ठीक है चलो चलता हूं, लेकिन एक बात है कि मैं 12 बजे से पहले जिस भी फिल्म के सेट पर पहुंचता हूं वो चलती नहीं है। कहो तो मैं कल से सुबह 7 बजे ही सेट पर आ जाता हूं। इतना सुनते ही फिल्म के प्रोड्यूसर हक्के-बक्के रह गए। इसके बाद उन्होंने पवन सिंह से कहा कि आप 12 बजे ही सेट पर आओ, तभी शूटिंग शुरू करेंगे। 

इस गाने से मिली पवन सिंह को पहचान : 
बता दें कि पवन सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 25 साल पहले 1997 में एलबम 'ओढ़निया वाली' से की थी। तब उनकी उम्र सिर्फ 11 साल थी। पवन सिंह को उनके पहले एलबम से कुछ खास पहचान तो नहीं मिली लेकिन भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लोग उन्हें जानने लगे थे। इसके बाद, 2008 में उनका एक और एलबम 'लॉलीपॉप लागेलू' आया, जिससे पवन सिंह को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया। इस गाने को ना सिर्फ भोजपुरी और भारत के दूसरे इलाकों में बल्कि विदेशों में अब भी खूब सुना जाता है।

ये भी देखें : 

कभी ऐसे दिखते थे पवन सिंह, अब लोग कहते हैं भोजपुरी फिल्मों का Salman Khan

अक्षरा ही नहीं, पवनसिंह के नाम से कांपती है ये एक्ट्रेस, जानें क्यों बोली- इस 1 चीज से नहीं करते समझौता

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री