
एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri Sawan Song : भगवान भोलेनाथ की भक्ति का पावन महीना शुरू हो गया है। सावन के महीने में कांवड़ यात्रा की तैयारियां भी ज़ोरशोर से जारी है। वहीं शिव भक्तों को यात्रा के दौरान भोलेनाथ के भजन बहुत सुहाते हैं। इस मौके पर भोजपुरी एक्टर और सिंगर (Bhojpuri Singer) गुंजन सिंह (Gunjan Singh) ने अपना नया गाना 'बाबा शादी मोर कराई दs लभर से' यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया है।
कुंआरी लड़कियां करती हैं सोलह सोमवार का उपवास
देश में सावन के महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना का दिन माना जाता है। कुंवारे लड़कियां तो सोलह सोमवार का उपवास करके शिवजी से मनचाहा वर की प्रार्थना करती हैं। भोले शंकर अपने भक्तों की मनौती को जल्द ही पूरा करते हैं।
सावन में कांवड़ यात्रा का ज़ोर
वहीं लड़के भी शिवशंकर की भक्ति करने में जुटे रहते हैं। पुरूषों का तो पूरा दल कांवड़ पर जल लेकर बाबा के धाम पहुंचता है। इस दौरान भक्ति गंगा की बहाते हुए कांवरिया शिव भजनों को गाते हुए जाते हैं। गुंजन सिंह और सिंगर शिल्पी राज ने यह सावन का गीत में अपनी आवाजें दी हैं। यह गीत बेहद कर्णप्रिय है। वहीं इस बेहतर तरीके से शूट भी किया गया है।
भोलेनाथ से मनचाहा वर की मांग
भोजपुरी गायक गुंजन सिंह का नया एलबम "शादी मोर कराई दs लभर से" ( Shadi Mor Karai Da Labhar Se) को गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इस सांग में एक्ट्रेस कह रही हैं कि मेरे घरवाले किसी से दूसरे लड़के से मेरी शादी कराने वाले हैं, जल्दी से कुछ तरीका निकालो नहीं तो मुझे पराए घर जाना पड़ेगा। गाने में इस बात को सुनकर गुंजन भगवान शिव को खुश करने के लिए उनकी आराधना में जुट जाते हैं, भोले बाबा से कहते हैं कि "शादी मोर कराई दs लभर से". । शिव शंभु का ये मास भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला होता है। यही वजह है कि इस महीने सावन गीतों की बयार आई हुई है। ये गीत भी जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें
'मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा ये रोल', जब इस एक्टर ने घर आए डायरेक्टर को किया था बेइज्जत
पतियों के 'थर्ड डिग्री' को झेल चुकी हैं ये 8 TV एक्ट्रेस, एक ने तो दीवार में पटका था पत्नी का सिर
फिल्मी पोस्टर के लिए न्यूड हो चुके आमिर खान से करीना कपूर तक, मचा था हंगामा, मिली थी धमकी भी
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।