भोलेनाथ दिलाएंगे मनचाहा वर ! शिल्पी राज, गुंजन सिंह का भोजपुरी कांवर गीत 'बाबा शादी मोर कराई दs लभर से' रिलीज

 'बाबा शादी मोर कराई दs लभर से'  में गुंजन सिंह और सिंगर शिल्पी राज ने अपनी मधुर आवाज़ दी है।  सावन का गीत  बेहद कर्णप्रिय है। वहीं इस बेहतर तरीके से शूट भी किया गया है। गाने को गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Bhojpuri Sawan Song : भगवान भोलेनाथ की भक्ति का पावन महीना शुरू हो गया है। सावन के महीने में कांवड़ यात्रा की तैयारियां भी ज़ोरशोर से जारी है। वहीं शिव भक्तों को यात्रा के दौरान भोलेनाथ के भजन बहुत सुहाते हैं। इस मौके पर  भोजपुरी एक्टर और सिंगर (Bhojpuri Singer) गुंजन सिंह (Gunjan Singh) ने अपना  नया गाना  'बाबा शादी मोर कराई दs लभर से' यूट्यूब पर रिलीज़ कर दिया है। 

कुंआरी लड़कियां करती हैं सोलह सोमवार का उपवास

Latest Videos

देश में सावन के महीने में सोमवार के दिन भगवान शिव की आराधना का दिन माना जाता है। कुंवारे लड़कियां तो सोलह सोमवार का उपवास करके शिवजी से मनचाहा वर की प्रार्थना करती हैं। भोले शंकर अपने भक्तों की मनौती को जल्द ही पूरा करते हैं।  

सावन में कांवड़ यात्रा का ज़ोर

वहीं लड़के भी शिवशंकर की भक्ति करने में जुटे रहते हैं।  पुरूषों का तो पूरा दल कांवड़ पर जल लेकर बाबा के धाम पहुंचता है। इस दौरान भक्ति गंगा की बहाते हुए कांवरिया शिव भजनों को गाते हुए जाते हैं। गुंजन सिंह और सिंगर शिल्पी राज ने यह सावन का गीत में अपनी आवाजें दी हैं। यह गीत बेहद कर्णप्रिय है। वहीं इस बेहतर तरीके से शूट भी किया गया है।

 

भोलेनाथ से  मनचाहा वर की मांग
भोजपुरी गायक गुंजन सिंह का नया एलबम "शादी मोर कराई दs लभर से" ( Shadi Mor Karai Da Labhar Se) को गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इस सांग में एक्ट्रेस कह रही हैं कि मेरे घरवाले किसी से दूसरे लड़के से मेरी शादी कराने वाले हैं, जल्दी से कुछ तरीका निकालो नहीं तो मुझे पराए घर जाना पड़ेगा। गाने में इस  बात को सुनकर गुंजन भगवान शिव को खुश करने के लिए उनकी आराधना में जुट जाते हैं, भोले बाबा से कहते हैं कि "शादी मोर कराई दs लभर से". । शिव शंभु का ये मास भक्तों की सभी मनोकामनाओं को पूरा करने वाला होता है। यही वजह है कि इस महीने सावन गीतों की बयार आई हुई है। ये गीत भी जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें

'मेरा कुत्ता भी नहीं करेगा ये रोल', जब इस एक्टर ने घर आए डायरेक्टर को किया था बेइज्जत

पतियों के 'थर्ड डिग्री' को झेल चुकी हैं ये 8 TV एक्ट्रेस, एक ने तो दीवार में पटका था पत्नी का सिर

फिल्मी पोस्टर के लिए न्यूड हो चुके आमिर खान से करीना कपूर तक, मचा था हंगामा, मिली थी धमकी भी

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी