काजल यादव की वेब सीरीज का फर्स्ट लुक आउट, ज़बरदस्त स्टोरी ने बढ़ाया रोमांच

Published : Dec 14, 2022, 07:07 PM IST
काजल यादव की वेब सीरीज का फर्स्ट लुक आउट, ज़बरदस्त स्टोरी ने बढ़ाया रोमांच

सार

'जेपी स्टार पिक्चर्स' भोजपुरी वेब सीरीज के प्रोडक्शन के काम में  ज़ोरशोर से जुट गई है।  इस बैनर के प्रोड्यूसर उमा शंकर प्रसाद ने भोजपुरी वेब सीरीज 'हमार कनिया माई' का  निर्माण किया है, जिसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में रिलीज़ कर दिया गया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, First look out of Kajal Yadav web series । भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री लगातार अपना दायरा बढ़ा रही है। इसमें कई प्रोडक्शन हाउस अपना योगदान दे रहे हैं।  इसी क्रम में 'जेपी स्टार पिक्चर्स' ने एक नई शुरुआत की है। इस प्रोडक्शन हाउस ने जहां कई बड़े स्टार के साथ कई भोजपुरी फिल्मों का निर्माण किया है, वहीं एक से बढ़कर एक शानदार म्यूजिकल वीडियो एल्बम भी बनाए हैं। 

'हमार कनिया माई' वेब सीरीज़ जल्द होगी रिलीज़
इसके अलावा 'जेपी स्टार पिक्चर्स' भोजपुरी वेब सीरीज के प्रोडक्शन के काम में  ज़ोरशोर से जुट गई है। इस बैनर के प्रोड्यूसर उमा शंकर प्रसाद ने भोजपुरी वेब सीरीज 'हमार कनिया माई' का  निर्माण किया है, जिसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया में रिलीज़ कर दिया गया है।

नवविवाहिता के गेटअप में दिख रहीं काजल यादव
इस वेब सीरीज़ के फर्स्ट लुक पोस्टर में भोजपुरी फिल्मों की पॉपुलर एक्टर काजल यादव एक नवविवाहिता के गेटअप में नज़र आ रही हैं। उनकी गोद में एक छोटा बच्चा अपना सिर रखकर अपनी क्यूट स्माइल दे रही है। वहीं इस बच्चे पर मां प्यार लुटाती दिख रही है। फैमिली ड्रामा पर बेस्ड इस वेब सीरीज  का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है।  

पोस्टर में दिखा बच्चे के साथ मां का स्नेह

भोजपुरी वेब सीरीज 'हमार कनिया माई' के फर्स्ट लुक का पोस्टर बेहद अट्रैक्टिव है, इसमें  दिखाई दे रही  क्यूट बेबी किसी का भी ध्यान अपनी तरफ खींच सकता है। यह वेब सीरीज जल्द ही जेपी स्टार पिक्चर्स बैनर के ऑफीशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज की जाएगी।  

वेब सीरीज की स्टार कास्ट  

भोजपुरी वेब सीरीज 'हमार कनिया माई' का निर्देशन सुजीत वर्मा हैं। कथा-पटकथा और संवाद शशि रंजन द्विवेदी ने लिखे हैं। सिनमेटोग्राफी इमरान की है, प्लेबैक  म्यूजिक पवन मुरादपुरी व अविनाश का है।  इसमें लीड रोल काजल यादव ने निभाया है। 

 

ये भी पढ़ें- 
कास्टिंग काउच झेला तो एक्ट्रेस ने प्रोफेशन ही बदल लिया, अब खोला इंडस्ट्री का काला चिट्ठा
SEXY उर्फी जावेद ने पार की बोल्डनेस का सारी हद, जानें क्यों खुद को बताया- बेशर्म, बेहूदा और वल्गर
अजय देवगन की 'पत्नी' ने आखिर क्यों छुपाकर रखी थी अपनी प्रेग्नेंसी की बात, अब जाकर किया खुलासा
Boycott की वजह से 2022 में अक्षय-आमिर सहित इन स्टार्स की 8 फिल्मों की BOX OFFICE पर हुई बुरी गत

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Monalisa को क्या पुकारते थे बाबा, फेवरेट शराब सहित शेयर की Pics
मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert