खेसारी लाल यादव दोनों के साथ रोमांस करते दिखेंगे। खेसारी के इस फिल्म में विदेशी हीरोइन के साथ कई इंटीमेट सीन भी दिखाई देंगे, उन्होंने विदेशी बाला के साथ लिपलॉक सीन भी किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, Entry of foreign actresses in Bhojpuri films : भोजपुरी फिल्मों के पावरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) की मेगा बजट वाली भोजपुरी फिल्म ‘दुल्हनिया लंदन से लाएंगे’ (Dulhaniya London Se Layenge) के रिलीज होने का इंतजार खत्म हो गया है। इस भोजपुरी फिल्म में पहली बार गेस्ट अपीरियंस में नही बल्कि पूरी मूवी में विदेशी एक्ट्रेस अपना जलाव बिखेरती नजर आएंगी।
विदेशी एक्ट्रेस बिखेंरेगी जलवा
इस भोजपुरी मूवी में एक्ट्रेस मधु शर्मा के साथ लीड रोल में एक और विदेशी एक्ट्रेस नजर आएंगी। खेसारी लाल यादव दोनों के साथ रोमांस करते दिखेंगे। खेसारी के इस फिल्म में विदेशी हीरोइन के साथ कई इंटीमेट सीन भी दिखाई देंगे, खेसारी ने विदेशी बाला के साथ लिपलॉक सीन भी फिल्माए हैं। खेसारी तो वैसे भी रोमांस किंग कहे जाते हैं, ऐसे में इस फिल्म में भोजपुरी दर्शकों के लिए भरपूर मसाला मिलने की पूरी गुंजाइश है। ये भोजपुरी मूवी 13 मई को रिलीज हो रही है। मूवी के निर्माता अभय सिन्हा ने आज यानि 5 मई को इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया है। अभय ने जानाकरी दी है कि फिल्म को प्रदर्शित करने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।
दर्शकों के लिए नई स्टोरी पर किया जबरदस्त काम
फिल्म ‘दुल्हनिया लंदन से लाएंगे’ का ट्रेलर पहले ही रिलीज किया जा चुका है। ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें लव ट्राएंगल देखने को मिलेगा । इसमें इमोशंस के साथ रोमांस दिखाया गया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ मधु शर्मा (Madhu Sharma) और ब्रिटिश एक्ट्रेस ग्रेस रोडेज ( British actress Grace Rodges ) प्रमुख भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को डायरेक्ट रजनीश मिश्रा ने किया है। मिश्रा ने रिलीजिंग के ऐलान पर कहा कि ‘हमने बिल्कुल अलग तरह की स्टोरी पर बेस्ड पर फिल्म बनाई है, इसका अंदाजा ट्रेलर में मिल गया होगा। अब आप ये फिल्म 13 मई से थिएटर में देख पाएंगे। उन्होंने कहा कि ये मूवी महिलाओं को खास आकर्षित करेगी.’
भोजपुरी मूवी ‘दुल्हनिया लंदन से लाएंगे’ को यशी फिल्म्स और जवाबा एंटरटेनमेंट ( Yashi Films and Jawaba Entertainment ) पेश कर रहे हैं। इसके प्रोड्यूसर अभय सिन्हा, शिवांशु पांडेय और समीर आफताब ( Abhay Sinha, Shivanshu Pandey and Sameer Aftab ) हैं। फिल्म के म्यूज डायरेक्टर, राइटर और डायरेक्टर रजनीश मिश्रा हैं।