'गोरी तोरी चुनरी...' फेम गायिका के एलबम को अश्लील बना कर दिया वायरल, शिकायत दर्ज

Published : Aug 02, 2019, 01:28 PM IST
'गोरी तोरी चुनरी...' फेम गायिका के एलबम को अश्लील बना कर दिया वायरल, शिकायत दर्ज

सार

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और रितेश पांडेय के साथ अंतरा के सॉन्ग 'गोरी तोरी चुनरी...' ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया था।

पटना. गोरी तोरी चुनरी...फेम सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका ने कंकड़बाग थाने में लिखित शिकायत की है कि उनके कुछ सहयोगियों द्वारा उनके एलबम के बोल को अश्लीलता में बदलकर वायरल कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान से ही आपसी विवाद चल रहा था। जिसके चलते इस काम को अंजाम दिया गया।

इन लोगों पर लगाया आरोप

अंतरा सिंह ने गाने से छेड़छाड़ और उन्हें बदनाम करने का आरोप  बक्सर का रहने वाला विक्की यादव उर्फ तूफानी यादव उसके साथ ही स्टूडियो संचालक गोपालगंज के संजीत कुमार और सारण के दिलीप सिंह राजपूत पर लगाया है। सिंगर ने शिकायत में लिखा कि एक महीने पहले एलबम की शूटिंग से जुड़े विवाद के कारण उन्हें बदनाम करने की यह साजिश रची गई है।

वीडियो देखने के लिए इस पर क्लिक करें...

पुलिस कर रही जांच

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव और रितेश पांडेय के साथ अंतरा के सॉन्ग 'गोरी तोरी चुनरी...' ने यूट्यूब पर खूब धमाल मचाया था। गायिका द्वारा पुलिस में मामला दर्ज कराने के बाद अब पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

PREV

Recommended Stories

Pawan Singh ने मुस्लिम प्रेमिका से करवाया ऐसा काम, फैंस बोले- ये पावर स्टार का दम
Monalisa ने ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड मैक्सी दिए ज़बरदस्त पोज, देखें PICS