खेसारी लाल यादव का सावन से पहले फैंस को तोहफा

Published : Jul 12, 2019, 03:58 PM ISTUpdated : Jul 12, 2019, 04:03 PM IST
खेसारी लाल यादव का सावन से पहले फैंस को तोहफा

सार

सावन की शुरुआत से पहले ही भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अपने गाने 'गेरुआ कलर सड़िया किनले बानी' से धमाल मचा दिया है.बोल बम का ये गाना सोशल मीडिया पर धमाल मचाए हुए है। 

मुंबई:

सावन का महीना शुरू होने वाला है ,और इसके लिए कावड़ियों ने तमाम इंतज़ाम करने शुरू कर  दिए हैं। बहुत जल्द ही पूरा माहौल भोले बाबा की भक्ति में डूब जाएगा और "बोल बम"के नारे हर तरफ सुनाई देंगे।  सावन महीने की शुरुआत से ठीक पहले, भोजपुरी सिनेमा के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव ने अपना एक गाना लांच किया है। उनके गाने 'गेरुआ कलर सड़िया किनले बानी' ने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है। उनका यह गाना सभी कावड़ यात्रियों में उत्साह और जोश भरने का काम करेगा। गाने का लिरिक्स और म्यूजिक दोनों ही कमाल के हैं। लोगों को यह गाना इतना पसंद आया है कि देखते ही देखते इस पर करीब 3 लाख से ज्यादा व्यूज और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं। 

सावन के मौके पर गाये हैं कई गाने 

खेसारी लाल यादव सावन महीने के मौके पर  पहले भी कई गाने लांच कर चुके हैं। भोजपुरिया अंदाज में गाया हुआ 'बाजे खेसारी के गाना' को यूट्यूब पर जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और लोग इस गाने पर झूम उठे थे। 'गेरुआ कलर सड़िया किनले बानी' में खेसारी लाल यादव गेरुआ टीशर्ट पहने और सिर पर गेरुआ साफा बांधकर बिल्कुल कांवड़ियों के रूप में नजर आ रहे हैं।  गाने के लिरिक्स लिखे हैं, आजाद सिंह और श्याम देहाती ने, जबकि इसका म्यूजिक शंकर सिंह ने दिया है. सावन के खास मौके पर आया यह गाना किसी को भी अपनी धुन पर झूमने के लिए मजबूर कर सकता है। इस गाने को आदिशक्ति फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। 

PREV

Recommended Stories

Pawan Singh ने मुस्लिम प्रेमिका से करवाया ऐसा काम, फैंस बोले- ये पावर स्टार का दम
Monalisa ने ग्रीन फ्लोरल प्रिंटेड मैक्सी दिए ज़बरदस्त पोज, देखें PICS