
मुंबई। भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का नया भोजपुरी गाना 'दरद उठेला' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है। ये गाना फालतू एंटरटेनमेंट चैनल पर रिलीज हुआ है। इसमें खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता (Raksha Gupta) रोमांस करती नजर आ रही हैं। गाने में दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यही वजह है कि रिलीज होने के महज कुछ घंटों में ही इस गाने को 3 मिलियन (30 लाख) से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
इस गाने की शुरुआत में रक्षा गुप्ता खुद को आईने में देखकर सजती-संवरती नजर आ रही हैं। इसी बीच वहां खेसारी पहुंच जाते हैं और उनके साथ छेड़खानी शुरू कर देते हैं। ये देखकर रक्षा बेहद डर जाती हैं। इस गाने में रक्षा पर्पल कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। वीडियो में खेसारी और रक्षा का डांस देख एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा- आग लगा दिए खेसारी भइया। आपकी जोड़ी रक्षा के साथ बेहद जंच रही है।
खेसारी और रक्षा पर फिल्माया गया 'दरद उठेला' गाने को खेसारी के साथ शिल्पी राज ने गाया है। गाने के बोल प्रकाश परदेसी ने लिखे हैं, जबकि म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है। 'दरद उठेला' के अलावा खेसारी लाल यादव 'मंगर के परिछा जइबा', 'दुपट्टा कतल करे', 'देवर जी ले चली' और 'जय जय शिव शंकर' जैसे कई गाने रिलीज कर चुके हैं। इससे पहले खेसारी लाल यादव 'बस कर पगली' गाने में दिखे थे। इसमें उनके साथ मेघा शाह नजर आई थीं।
इससे पहले खेसारी का गाना 'नून रोटी खाएंगे' गाना काफी वायरल हुआ था। इस गाने को खेसारी और प्रियंका सिंह पर फिल्माया गया है। गाने को खुद खेसारी लाल यादव ने गाया है, जबकि इसके बोल आजाद सिंह और प्यारे लाल कवि ने लिखे हैं। वहीं गाने को म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है। अब तक इस गाने को 70 मिलियन (7 करोड़) से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।