
एंटरटेनमेंट डेस्क. होली (Holi) नजदीक आते ही एक बार फिर से भोजपुरी गानों की डिमांड बढ़ गई है। भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक के बाद एक होली सॉन्ग्स (Holi songs 2022) रिलीज हो रहे हैं। दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ के बाद अब सोशल मीडिया में खेसारी लाल यादव (Khesari lal yadav) और शिल्पी राज का नया होली सॉन्ग (Shilpi Raj Holi Song) ‘बैगन के दाम’ (Baigan Ke Daam) धूम मचा रहा है।
इनका ये गाना रिलीज होते ही इंटरनेट पर वायरल हो गया है। इस गाने को रिलीज होने के महज चार घंटे में ही एक मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। भोजपुरी गाना ‘बैगन के दाम’ के वीडियो को सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है। इस गाने के वीडियो में खेसारी एक्ट्रेस सृष्टि पाठक के साथ जमकर होली खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं।
इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। इस गाने को सृष्टि पाठक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है और फैंस को इस बात की खुशखबरी दी है। इसके साथ ही फैंस इसमें तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं। इस गाने में एक्टर खेसारीलाल लुंगी में नजर आ रहे हैं और सब्जी का ठेला लिए हुए हैं। दोनों में अपनी सब्जी के दाम को लेकर नोकझोंक देखने के लिए मिल रही है। इस गाने के वीडियो में खेसारी लाल यादव और सृष्टि पाठक के बीच की हुड़दंगी ऐसी की आप भी अपने गांव, गली मोहल्ले की होली को याद करने लगेंगे। गाने में खेसारी लाल यादव और सृष्टि पाठक के बीच की केमिस्ट्री और उनके बीच का रोमांस आपको दीवाना बना देगा।
इसे भी पढ़ें- एक्शन और रोमांस से भरपूर है भोजपुरी फिल्म रण का टीजर,गजब दिख रही है Kajal Raghwani और Anand Ojha की कैमिस्ट्री
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।