भोजपुरी में सज गई कॉमेडी की महफिल, मनोज टाइगर लिट्टी, सतीश वर्मा चोखा तो गौरांग बनी चटनी, देखें डिटेल

Published : Dec 31, 2022, 08:19 PM ISTUpdated : Dec 31, 2022, 08:20 PM IST
भोजपुरी में सज गई कॉमेडी की महफिल, मनोज टाइगर लिट्टी, सतीश वर्मा चोखा तो गौरांग बनी चटनी, देखें डिटेल

सार

फिलमची चैनल ने इस शो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘लिट्टी चोखा और चटनी’ एक बेहतरीन कॉमेडी शो है, जो भोजपुरी के दर्शकों को मनोरंजन की एक अलग ही दुनिया का दर्शन करायेगा । 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Comedy party decorated in Bhojpuri ।  भोजपुरी के सबसे पॉप्युलर टीवी चैनल फिलमची टीवी ( Filmachi TV ) पर न्यू शो का आगाज़ होने जा रहा है। ‘लिट्टी चोखा और चटनी’ नाम का शो दर्शकों के मनोरंजन में तड़का लगाने के लिए तैयार है। इसमें भोजपुरी के सुपरस्टार मनोज टाइगर और सतीश वर्मा नजर आएंगे । यह कॉमेडी शो मनडे से फ्राइडे  शाम साढ़े 5 बजे फिलमची चैनल पर रिले होगा। 

फिलमची चैनल पर नए शो का आगाज़
 फिलमची चैनल के वाइस प्रेसीडेंट राजीव मिश्रा ने इस शो के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘लिट्टी चोखा और चटनी’ एक बेहतरीन कॉमेडी शो है, जो भोजपुरी के दर्शकों को मनोरंजन की एक अलग ही दुनिया का दर्शन करायेगा । मिश्रा ने आगे बताया कि इसमें टीवी सीरियल निमकी मुखिया  की पॉप्युलर एक्टर गौरांग चटनी का किरदार निभा रही हैं । वहीं भोजपुरी के बताशा चाचा मनोज टाइगर लिट्टी का किरदार निभाएंगे । सतीश वर्मा का सीरियल  में चोखा नाम होगा ।  वहीं इस शो में अवधेश मिश्रा, अरविंद अकेला कल्लू, महेश आचार्य जैसे कई एक्टर इसमें नज़र आएंगे ।   

यूनिक थीम पर बेस्ड होगा शो
टीवी शो ‘लिट्टी चोखा और चटनी’ को लेकर राजीव मिश्रा ने आगे बताया कि यह एक फैमिली शो है। साल 2023 में यह भोजपुरिया दर्शकों के लिए बड़ा गिफ्ट जैसा है।  शो के मेकर ने बताया कि न्यू ईयर में आरंभ होने वाला  यह शो बेहद यूनिक थीम पर बेस्ड होगा । इस शो की सबसे खास बात यह होगी कि इसमें बिहार – यूपी में प्रचलित डिफरेंट थीम को व्यंग्यात्मक लहज़े में देखने को मिलेगा ।  इसमें आम आदमी के मुद्दे को  कलात्मक अंदाज में गूंथकर दर्शकों के समक्ष पेश किया जाएगा ।  इसमें जोरदार ठहाके वाली हंसी का तड़का भी दर्शकों के लिए होगा ।  


ये भी पढ़ें - 
तुनिशा सुसाइड केस:क्या ये Love Jihad था, TV शो में लड़कियों के अपोजिट बड़ी उम्र के लड़के क्यों कास्ट
छवि मित्तल ने दिखाए ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी के निशान, बिकिनी में
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Monalisa को क्या पुकारते थे बाबा, फेवरेट शराब सहित शेयर की Pics
मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert