
एंटरटेनमेंट डेस्क । भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा और रानी चटर्जी (Monalisa and Rani Chatterjee) के एक डांस ने तो दर्शकों को दीवाना बना दिया है। भोजपुरी के दर्शकों के बीच दोनों एक्ट्रेस का जबरदस्त क्रेज है।वहीं दोनों की जुगलबंदी का एक डांस इतना वायरल हुआ है कि इसके कुल व्यूज 15 करोड़ को पार कर गए हैं। भोजपुरी गाने 'छिहतरों लेमचूस चुसल' को इतना पसंद किया जा रहा है कि रिलीज के कुछ घंटों बाद ही ये ताबड़तोड़ तरीके से देखा जाने लगा था।
ये भी पढ़ें- निरहुआ और पाखी हेगड़े की रसीली अदाओं ने लगाई आग, भोजपुरी गाने में दिखी जबरदस्त कैमेस्ट्री
एक दूसरे की खोली पोल
भोजपुरी फिल्म नागिन का एक डांस सांग यूट्यूब के रिकॉर्ड तोड़ने पर अमादा है। इस भोजपुरी डांस वीडियो में मोनालिसा और रानी चटर्जी एक दूसरे से मुकाबला करती दिख रही हैं। दोनों अपने अपने तरीके से दर्शकों को अपनी अदाओं से बेकरार कर रही हैं। वहीं दोनों के डांस मूव ऐसे हैं कि अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएं। कल्पना और इंदू सोनाली की मादकता भरी आवाजों ने गाना 'छिहतरों लेमचूस चुसल' ( chhihataron lemachoos chusal) को और भी रसीला बना दिया है।
ये भी पढ़ें-बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं Bhojpuri की ये 9 हीरोइनें, पहचान पाना भी हुआ मुश्किल
नागिन डांस का ले सकते है मजा
दोनों इस गीत में रात में हुए घटनाओं पर छींटाकशीं कर रही हैं। वहीं दर्शक दीर्घा में बैठे लोग इसकी आनंद ले रहे हैं। एक और एक्ट्रेस इस गीत मेंखुद इमेजिन करतीहुई भी नजर आ रही हैं। कुल मिलाकर वीडियो सांग में एक साथ तीन हसीन एक्ट्रेस का झन्नाटेदार डांस दर्शकों को देखने को मिल रहा है। वहीं गाने के अंत में पुरूष कलाकार की एंट्री भी होती है, जिसमें शानदार नागिन डांस भी होता है।
ये भी पढ़ें- Instagram में लाखों में हैं भोजपुरी की इन एक्ट्रेस के चाहने वाले, पॉपुलैरिटी में बड़े स्टार्स को देती हैं मात
फिल्म की स्टारकास्ट
'छिहतरों लेमचूस चुसल' गीत भोजपुरी फिल्म नागिन का है, इसमें खेसारी लाल यादव, रानी चटर्जी, मोनालिसा, मनोज टाईगर ने अभिनय किया है। इस गीत का संगीत राजेश -रजनीश ने तैयार किया है। बोल बिपीन बिहारी, महेश परदेशी, प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं।
ये भी पढ़ें-ऐश्वर्या, करीना से Madhuri Dixit तक, जब शूटिंग पीरियड में ही प्रेग्नेंट हो गईं ये 10 एक्ट्रेस
साईदीप फिल्मस प्रजेंट के बैनर तले फिल्म को मनोज के कुशवाहा ने लिखा है। फिल्म को डायरेक्ट राजकुमार आर पांडे ने किया है। इस फिल्म के गीत को वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। इस गीत ने रिकॉर्डतोड़ सफलता हासिल की है। खबर लिखे जाने तक 157,461,342 views मिल चुके हैं। इसे दो लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।