बहू बनी डायन तो ऐसा था मोनालिसा की सास का रिएक्शन, पति ने तो कह दी थी इतनी बड़ी बात

Published : Jul 15, 2020, 08:42 PM IST
बहू बनी डायन तो ऐसा था मोनालिसा की सास का रिएक्शन, पति ने तो कह दी थी इतनी बड़ी बात

सार

भोजपुरी एक्ट्रेस और सुपरनैचरल टीवी सीरिज 'नजर' में डायन का रोल करने वाली मोनालिसा इन दिनों शूटिंग को मिस कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मोनालिसा ने बताया कि जितने शोज की शूटिंग हुई है उन्हें भी बेहद सीमित स्टाफ और रिसोर्सेज के साथ शूट करना पड़ रहा है।

मुंबई। भोजपुरी एक्ट्रेस और सुपरनैचरल टीवी सीरिज 'नजर' में डायन का रोल करने वाली मोनालिसा इन दिनों शूटिंग को मिस कर रही हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मोनालिसा ने बताया कि जितने शोज की शूटिंग हुई है उन्हें भी बेहद सीमित स्टाफ और रिसोर्सेज के साथ शूट करना पड़ रहा है। मोनालिसा ने आगे कहा कि वो अपने शो के किरदार को बहुत मिस कर रही हैं। मोनालिसा ने कहा कि उन्हें इस शो से इसलिए भी प्यार है, क्योंकि इसमें निभाए गए  निगेटिव किरदार को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। 

 

मोनालिसा ने आगे कहा कि मेरे पति को कभी भी भरोसा नहीं था कि मैं डायन का किरदार निभा पाऊंगी। उन्हें लगता था कि बेहद सिंपल और किसी से ज्यादा बात न करने वाली मोनालिसा ये किरदार कैसे निभाएगी। शुरू में विक्रांत बहुत ज्यादा शॉक्ड थे, लेकिन बाद में उन्हें भी इस किरदार को देख मजा आने लगा। 

मोनालिसा के मुताबिक, पहले मेरी सास जब यह शो देखती थीं तो कहती थीं कि तुम क्यों इतने लोगों को डरा कर परेशान करती हो। मोनालिसा ने बताया कि VFX की वजह से ये शो काफी महंगा है। बता दें कि सुपरनैचुरल शक्तियों वाली महिला पर आधारित इस शो का पहला सीजन खत्म होने के बाद सीजन 2 शुरू हुआ था। हालांकि लॉकडाउन के चलते नजर 2 की शूटिंग रुक गई थी। 

PREV

Recommended Stories

Akshara Singh ने ब्लैक सनग्लासेस में दिखाया स्वैग, फैंस बोले अल्टीमेट
किससे इश्क लड़ा रही Akanksha Puri, भोजपुरी एक्टर संग वायरल हुई PICS