नम्रता मल्ला ने दिखाएं हॉट मूव्स, ऐश्वर्या राय के गाने पर किया जबरदस्त डांस तो लोग बोले- बवाल लुक

Published : Jul 01, 2022, 03:42 PM IST
नम्रता मल्ला ने दिखाएं हॉट मूव्स, ऐश्वर्या राय के गाने पर किया जबरदस्त डांस तो लोग बोले- बवाल लुक

सार

नम्रता मल्ला ने कुछ घंटे पहले एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वे फिल्म गुरु के गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाती नजर आ रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला (Namrata Malla) ने कुछ घंटे पहले ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की फिल्म गुरु (Guru) के गाने पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। नम्रता फिल्म गुरु के गाने बरसो रे मेघा- मेघा..  पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही है। सामने आए डांस वीडियो में वे प्रिंटेड बिकिनी टॉप और साथ में लुंगी लपेटे डांस करती नजर आ रही है। उन्होंने अपने बालों को क्लचर से बांध रखा है और गोल ईयरिंग्स कैरी कर रखे है। न्यूड मेकअप के साथ उनका लुक काफी सेक्सी नजर आ रहा है। उनका वीडियो सामने आते ही फैन्स काफी क्रेजी नजर आ रहे है और उनके हॉट्स मूव्स की जमकर तारीफ कर रहे है। 


बेहद बोल्ड और ग्लैमरस है नम्रता मल्ला
आपको बता दें कि नम्रता मल्ला जितना अपने गानों और फोटोशूट में बोल्ड और सेक्सी नजर आती है, उतना ही वे रियल लाइफ में भी ग्लैमरस है। उनके इंस्टाग्राम पर नजर डाले तो उनकी कई बोल्ड और हॉट फोटोज देखने को मिलती है। वे आए दिन अपने सेक्सी डांस वीडियोज शेयर करती है। मानसून को देखते हुए उन्होंने कुछ घंटे पहले बरसो रे मेघा-मेघा... गाने पर जबरदस्त डांस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने जिस तरह से अपनी अदाएं दिखाई है, उसे देखकर फैन्स क्रेजी नजर आ रहे है। एक ने कमेंट करते हुए लिखा- हॉट लेडी डांसिंग। एक अन्य ने लिखा- आप अपनी गॉर्जियसनेस से सभी को किल कर रही है। एक बोला- आप बहुत सुंदर लग रही हो। एक ने नम्रता के फिगर की तारीफ करते हुए लिखा- सेक्सी फिगर। एक ने लिखा- बहुत सुंदर और सेक्सी। कुछ ने नम्रता के डांस की तारीफ करते हुए लिखा- आप बहुत ही शानदार डांसर हो। एक बोला- बवाल लुक। इसी तरह कईयों ने दिल और आग लगाने वाली इमोजी कमेंट बॉक्स में शेयर की है।


ऐसे लाइमलाइट में रहती है नम्रता मल्ला
आपको जानकर हैरानी होगी कि नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री से है तो लेकिन उन्होंने कुछ खास फिल्में नहीं है। वे ज्यादातर म्यूजिक वीडियो में ही नजर आती है। फिल्मों में उनके आइटम डांस काफी पसंद किए जाते है। रिपोर्ट्स की मानें तो वे भोजपुरी के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी एक्टिव है। उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी आइटम नंबर किए है। हाल ही में उन्हें एक फिल्म ऑफर हुई। वैसे, नम्रता मल्ला चाहे फिल्मों में कम दिखे लेकिन वे जानती है कि लाइमलाइट में कैसे बना रहा जा सकता है। वे सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है और यहीं वजह है कि उन्हें लाइमलाइट मिलती रहती है। 

 

ये भी पढ़ें

सेक्सी-हॉट अदाओं से भोजपुरी क्वीन नम्रता मल्ला ने हिलाया इंटरनेट, 8 PHOTOS में देखें अबतक के बोल्ड लुक

9 साल से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप आदित्य रॉय कपूर, करियर की 14 फिल्मों में से सिर्फ 2 ही HIT रहीं

किसके नाम होगा 2023, सलमान खान पर भारी पड़ेंगे SRK या लगातार फ्लाप अक्षय कुमार मारेंगे बाजी, डेट बुक

इतनी डीप नेक ड्रेस में दिखी अंकिता लोखंडे, हाथ से छुपाना पड़ा क्लीवेज तो लोगों ने सुनाई खूब खरी-खोटी

माही विज को घर के कुक ने दी जान से मारने की धमकी, अब इस बात को लेकर खौफ में TV की बालिका वधू

 

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री