नम्रता मल्ला ने रानी मुखर्जी के गाने पर जब मटकाई कमर, Video देख फैंस का हुआ बुरा हाल

Published : Jun 17, 2022, 06:21 PM ISTUpdated : Jun 17, 2022, 07:09 PM IST
नम्रता मल्ला ने रानी मुखर्जी के गाने पर जब मटकाई कमर, Video देख फैंस का हुआ बुरा हाल

सार

भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला पर बॉलीवुड गानों का खुमार छाया हुआ है। आए दिन वो फिल्मी गानों पर कमर लचकाती दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर उनका डांस मूव्स कोहराम मचा रहा हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. भोजपुरी अदाकारा नम्रता मल्ला (Namrata Malla) हर दिन अपने डांस वीडियोज और फोटोज से इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। परफेक्ट फिगर रखने वाली नम्रता पर बॉलीवुड का खुमार चढ़ा हुआ है। वो एक के बाद एक डांस नंबर पर कमर मटका कर लोगों का दिल लूट रही हैं। नम्रता पर शुक्रवार को रानी मुखर्जी के गाने का बुखार चढ़ा। उन्होंने 'नायक'मूवी का गाना 'रुखी सूखी रोटी'पर जबरदस्त डांस किया। जिसके आगे रानी मुखर्जी भी फीकी पड़ गईं। 

नम्रता ने डांस वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वो इस वीडियो में ऑरेंज क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने दिखाई दी। इसके साथ ही उन्होंने बालों में गजरा लगा रखा है। हमेशा की तरह वो काफी हॉट लग रही हैं। माथे पर लगी व्हाइट बिंदी उन्हें और हसीन बना रहा था। उनके दमदार डांस परफॉर्मेंस को देखकर फैंस तो आहे भरने लगे। फैंस उनके हॉटनेस और परफेक्ट फिगर के कायल हैं। साथ ही डांस मूव्स देखकर तो वो खुद को कमेंट करने से रोक ही नहीं पाते हैं। 

नम्रता मल्ला के फॉलोअर्स में हो रहा इजाफा

नम्रता मल्ला इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं। आए दिन उनके फॉलोअर्स में इजाफा हो रहा है। इंस्टाग्राम पर उनके  1.4 मिलीयन फॉलोअर्स हो चुके हैं।  नम्रता एक्टिंग की दुनिया से फिलहाल दूर हैं। वो म्यूजिक वीडियो में नजर आती हैं। इसके साथ ही दिल्ली में डांस स्कूल चलाती हैं। वो भोजपुरी में खेसारी लाल यादव के साथ ' दो घूंट' म्यूजिक वीडियो में दिखाई दी थीं।

तेलुगू आइटम सॉन्ग में छाई नम्रता मल्ला

हाल ही में वो साउथ की मूवी के लिए आइटम सॉन्ग किया है। तेलुगू फिल्म BhalaThandhanana के लिए उन्होंने आइटम सॉन्ग किया है। सोशल मीडिया पर उनका तेलुगू सॉन्ग ग्रीन टी छाया हुआ है। इस गाने में वो जिस तरह की एनर्जी दिखा रही हैं उसे मैच करना बेहद मुश्किल हैं। नम्रता के डांस स्कील के सामने बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस फिकी पड़ सकती हैं। आईपीएल में चीयर लीडर्स बन चुकी नम्रता के पास कई और प्रोजेक्ट हैं। जिसका उन्होंने खुलासा नहीं किया है। 

और पढ़ें:

आमिर खान की 25 साल की बेटी आयरा खान ने किया डेट नाइट, बॉयफ्रेंड संग बेडरूम में हुईं कोजी

80 के दशक के चार सितारों को लेकर बन रही हैं BAAP OF ALL FILMS, शूटिंग के पहले दिन गायब हुआ ये एक्टर

अनुपम खेर के खिलाफ किरण खेर और बेटे सिकंदर ने खोला 'मोर्चा', देखें फैमिली का क्यूट Video


 

PREV

Recommended Stories

इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत
धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट