
एंटरटेनमेंट डेस्क। भोजपुरी सुपर स्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) होली के बाद भी लगातार ट्रेंडिग में बने हुए हैं। दोनों की रोमांटिक जोड़ी ने एक से बढ़कर एक गाने दिए हैं।इस सीजन में तो जैसे निरहुआ ने भोजपुरी दर्शकों केलिए खजाना ही खोल दिया है। वहीं आम्रपाली भी निरहुआ का पूरा साथ देती नजर आ रही हैं, दोनों की रोमांटिक जोड़ी इस समय यूट्यूब पर महफिल लूटने को अमादा है।
ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार की बच्चन पांडे पहले दिन ही न कमा पाई उतना, जितने The Kashmir Files ने आठवें दिन कमा
हिंदुस्तानी 3 फिल्म का है गाना
दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दुबे की फिल्म निरहुआ हिंदुस्तानी 3 (nirahua hindustani 3) का गाना 'मजा मारे में तुड़वा गहनवा' (maja mare mein turba gahanwa) ने लोगों को नींद उड़ा कर रखी दी है। गाना देखकर दर्शकों को पसीना आ रहा है। होली पे इस गाने ने जमकर धूम मचाई है, वहीं इसके बाद भी ये गाने अपनी रंगत बनाए हुए है। इसके व्यूज लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बालिका वधू की एक्ट्रेस ने पति और बेटी संग जमकर उड़ाया गुलाल, देखें TV सेलेब्स की धुआंधार होली
बेडरूम सीन ने लगाई आग
इस गाने के शुरुआती शॉट बैडरूम में फिल्माए गए हैं। जिसमें निरहुआ और आम्रपाली दुबे एक दूसरे से गुत्थम- गुत्था होते हुए रोमांस कर रहे हैं। घाघरा-चोली में आम्रपाली एकदम देसीलुक में दिख रही हैं,वहीं निरहुआ भी ग्रामीण वेशभूषा में दिखाई दे रहे हैं। वहीं दोनो बिस्तर पर समसमाते दिख रहे हैं, जिससे दर्शकों के मन में गुदगुदी हो रही है।
ये भी पढ़ें- होली के दिन The Kashmir Files ने की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई, आमिर खान की इस फिल्म को चटाई
निरहुआ और आम्रपाली ने लगाए जमकर ठुमके
'मजा मारे में तुड़वा गहनवा' गीत में आवाज दिनेश लाल यादव की है। प्यारे लाल यादव ने गीत को लिखा है। वहीं संगीत रजनीश मिश्रा का है। हिंदुस्तानी 3 फिल्म के प्रोड्यूसर प्रवेश लाल यादव हैं। वहीं गाने में सबसे ज्याद मजबूत पक्ष इसका डांस है, जिसमें निरहुआ और आम्रपाली ने आग लगा दी है। इस गाने को खबर लिखे जाने तक 10,230,131 views मिल चुके हैं। इस गीत को 23K लोगों ने लाइक भी किया है।
ये भी पढ़ें- Gadar 2 के सेट पर सनी देओल ने जमकर उड़ाया गुलाल, करीना की ननद से हेमा मालिनी की बेटी तक, Celeb की
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।