
मुंबई। इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) पर फिल्माए गए सुपरहिट गाने 'लुट गए' (Lut Gaye) का भोजपुरी वर्जन भी रिलीज हो गया है। भोजपुरी के सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) ने इस गाने को गाया है। 'लुट गए' का भोजपुरी वर्जन यूट्यूब पर रिलीज हो चुका है। इसे मनोज मुंतशिर और छोटू यादव ने लिखा है, जबकि संगीत तनिष्क बागची ने दिया है। ये गाना यूट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। गाने को महज कुछ घंटों में ही 3 मिलियन (30 लाख) से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
पवन सिंह की आवाज में गाए इस गाने के बोल इतने खूबसूरत हैं कि लोग इसे बार-बार सुन रहे हैं। बता दें कि पवन सिंह ने अपने गाने 'लुट गए' की एक झलक सोशल मीडिया पर भी शेयर की थी। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था- लुट गए भोजपुरी का जादू। हम एक बार फिर कभी ना भूलने वाली लव स्टोरी की झलक दिखा रहे हैं। गाना रिलीज हो चुका है।
बता दें कि इसके हिंदी वर्जन को सिंगर जुबिन नौटियाल ने गाया है। जबकि इसे इमरान हाशमी और युक्ति थरेजा पर फिल्माया गया है। ये युक्ति थरेजा (Yukti Thareja) का पहला बड़े बैनर का म्यूजिक एलबम है। युक्ति थरेजा इस गाने में एक दुल्हन के रूप में नजर आई हैं। इस गाने से पहले युक्ति थरेजा बतौर कंटेस्टेंट टीवी शो 'सुपर मॉडल ऑफ द ईयर' में नजर आ चुकी हैं। इस शो को मलाइका अरोड़ा, मसाबा गुप्ता और मिलिंद सोमन ने जज किया था। युक्ति शो को जीत तो नहीं सकीं, लेकिन वे सभी की फेवरेट जरूर थीं।
वहीं पवन सिंह की बात करें तो उनके गानों के साथ ही फिल्मों को भी खूब पसंद किया जाता है। पवन सिंह आने वाले दिनों में 'मेरा भारत महान', 'हम हैं राही प्यार के' और 'स्वाभिमान' जैसी कई फिल्मों में नजर आएंगे। पवन सिंह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। खासकर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से अफेयर को लेकर। हालांकि, अब उनका ब्रेकअप हो चुका है।
ये भी पढ़ें-
हेमा मालिनी को आज भी है धर्मेंद्र संग रिश्ते को लेकर इस बात का मलाल, सालों बाद भी नहीं मिली 1 खुशी
धर्मेन्द्र को जरा भी पसंद नहीं करते थे हेमा मालिनी के पापा, एक बार तो इस वजह से पहुंच गए थे सेट पर
जब एक फ्रेम में दिखी थी धर्मेंद्र की दोनों पत्नियां, सनी देओल की मां के बगल में खड़ी थी हेमा मालिनी
10 साल में ये हुआ दशहरा पर रिलीज हुई फिल्मों का हाल, इसमें शामिल है इन 5 सुपरस्टार की मूवी भी
बिखरे बाल, बिना मेकअप और चप्पलों में नजर आई मलाइका अरोड़ा, हालत देख सभी को लगा झटका, ये भी दिखे
शोले के 1 खास सीन को शूट करने में लगे थे इतने साल, अमिताभ बच्चन ने बताई इसके पीछे की दिलचस्प वजह
ऐसा क्या हुआ कि करीना कपूर को बाल्टी-मग्गा लेकर घूमना पड़ा, बेबो की ऐसी फोटो देख चकराया सभी की सिर
बढ़ी दाढ़ी और बॉबी देओल के चेहरे पर दिखे धब्बे, सलमान खान की बहन-बहनोई के साथ यहां आए नजर, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।