पवन सिंह का छठ गीत 'उगी सुरुज देव' रिलीज होते ही हुआ वायरल, देवों के देव की पार्वती भी आईं नज़र

पवन सिंह के खास अंदाज में गाया हुआ छठ गीत ‘उगी सुरुज देव’ को डीआरजे रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। छठ के शुभ अवसर मौके पर एक्टर्स का ट्रेडिशनल लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है।

Rupesh Sahu | Published : Oct 26, 2022 7:04 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में जलवा बरकररा है। वे सिंगिक में एक अलग ही रुतबा रखते हैं। उनके फैंस और दर्शक उनके हर गानों का और फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करते हैं।  पवन सिंह, श्रद्धा भक्तिपूर्ण छठ पूजा गीत 'उगी सुरुज देव' लेकर आए हैं। जो रिलीज होते ही वायरल हो गया है और इंटरनेट पर अब इसकी ही धूम है। 

छठ पूजा नज़दीक आते ही इन दिनों धड़ाधड़ छठ गीत रिलीज हो रहे हैं। छठ के मौके पर पवन सिंह और टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी  का बेहद शानदार गीत रिलीज़ हो रहा है। पूजा बनर्जी टीवी सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ में पार्वती के किरदार के लिए जानी जाती हैं। इसमें उनका किरदार  काफी पसंद किया गया था। वहीं भोजपुरी सांग में दोनों ही स्टार्स पवन सिंह और पूजा की कैमिस्ट्री कमाल की नज़र आ रही है। 

पवन सिंह के खास अंदाज में गाया हुआ छठ गीत ‘उगी सुरुज देव’ को डीआरजे रिकॉर्ड्स के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है। पवन सिंह और पूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था। वहीं अब जारी किए गए वीडियो में देखने के लिए मिल रहा है कि पवन सिंह कुर्ता पैजामा में पूरे भक्तिभाव में नजर आ रहे हैं, वहीं उनके साथ पूजा साड़ी में दिखाई दे रही है। छठ के शुभ अवसर मौके पर एक्टर्स का ट्रेडिशनल लुक दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। इसमें दोनों पति-पत्नी के किरदार में दिखाई दे रहे हैं और वो सूर्य देवता के पूजन करने का इंतजार कर रहे हैं। इस गाने ने छठ से पहले ही सारा माहौल भक्तिमय बना दिया है। वीडियो को हजारों संख्या में लाइक्स मिल रहे हैं.

डीआरजे रिकॉर्ड्स और राज जायसवाल की प्रस्तुति ‘उगी सुरुज देव’ को पवन सिंह के साथ खुशबू जैन ने गाया है। इसके लिरिक्स अरुण बिहारी ने लिखे हैं। इसके म्यूजिक डायरेक्टर छोटे बाबा बसही हैं। इसे पवन सिंह और पूजा बनर्जी पर पिक्चराइज किया है। इसमें बड़ी तादाद में भक्तों की भीड़ भी दिखाई दे रही है।

 

ये भी पढ़ें- 

बनठन कर दिवाली पार्टी में पहुंची मलाइका अरोड़ा, भूमि पेडनेकर की बोल्डनेस देख सभी शॉक्ड, PHOTOS

जया बच्चन ने पैपराजी को घुसपैठिया कहकर खदेड़ा, VIRAL VIDEO देख लोग बोले- बुड्ढी सठिया गई

भूमि पेडनेकर ने पार की बोल्डनेस की हद, ड्रेस देख लोगों के उड़े होश, कर रहे भद्दे कमेंट्स, VIDEO

अमिताभ बच्चन की दिवाली पार्टी में बहू ऐश्वर्या राय ने लूटी महफिल, 10 PHOTOS में देखें सेलिब्रेशन

10 दिन में ही 100 Cr क्लब में शामिल हुई पाकिस्तानी फिल्म Maula Jatt, गदर मचा रही फवाद खान की मूवी

 

Read more Articles on
Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Kuwait Fire Accident Update: Gorakhpur के Angad Gupta की अग्निकांड में मौत, उजड़ गया परिवार
PM Modi LIVE : जी-7 शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने विश्व मंच पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
Yogi Adityanath LIVE: गोरखपुर के गौरव, शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणि उद्यान में पहुंचे CM।
Delhi High Court ने Arvind Kejriwal की पत्नी Sunita Kejriwal को भेजा नोटिस, वीडियो हटाने का आदेश
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD