भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने वर्कआउट करते दिखाया नापतौल वाला फिगर, फिर कहा- भाव खाना तो बनता है

Published : Mar 23, 2022, 08:42 PM IST
भोजपुरी  एक्ट्रेस Rani Chatterjee ने वर्कआउट करते दिखाया नापतौल वाला फिगर, फिर कहा- भाव खाना तो बनता है

सार

रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) जिम सेंटर में भी बेहद हसीन नजर आ रही हैं। वो फर्श पर पैर पसारकर  बैठी हुई हैं।  वह अपना शानदार लुक कैमरमेन को दे रही हैं।   इस दौरान उनकी मुस्कान बहुत कातिलाना नजर आ रही है। 

एंटरटेनमेंट डेस्क।  भोजपुरी फिल्मों की जानीमानी एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) सोशल मीडिया क्वीन हैं। वे  अक्सर अपनी पिक्स इंस्टाग्राम परशेयर करके अपने फैंस का दिल लुभाती रहती हैं। वहीं रानी अपनी फिटनेस को लेकर भी बहुत संजीदा रहती हैं। वो अक्सर जिम में पसीना बहाते हुए दिख जाती हैं। एक्ट्रेस अपनी वर्क आउट की पिक्स भी शेयर करती रहती हैं, जिसमें उनका शानदार पिटनेस देखी जा सकती है। 

ये भी पढ़ें-  PAWAN SINGH के साथ चांदनी सिंह ने किया जबरदस्त ITEM SONG, 'दर्द करे कमरिया' ने फैंस को किया घायल, देखें वीडियो

होली के बाद पहुंची जिम
 वहीं होली के बाद एक बार फिर एक्ट्रेस अपने जिम सेंटर पहुंची और उन्होंने वर्कआउट के दौरान सुस्ताते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। रानी चटर्जी इस लुक में भी बेहद हसीन नजर आ रही हैं। वो फर्श पर ही बैठी हुई हैं। वहीं कैमरा उनको फॉलो कर रहा है। इस दौरान वह अपना शानदार लुक कैमरमेन को दे रही हैं।   

ये भी पढ़ें- यारियां की एक्ट्रेस रकुलप्रीत ने बोल्ड ड्रेस में दिखाया कातिलाना अंदाज, फोटो देख लोग बोले, आपने तो आग

वर्कआउट करने की तैयारी में एक्ट्रेस
रानी ने की शेयर की गई पिक्स में वे वर्कआउट करने की तैयारी करती दिख रही हैं। बिना किसी चिंता के वो ग्रीन आर्टीफीशियल ग्रास के फर्श पर बैठी हुई हैं। वहीं इसके साथ ही एक अन्य पिक में उन्होंने फैंस को अपनी अदा दिखाई है। लेटेस्ट पिक में उनका चेहार जबरदस्त ग्लो कर रहा हैं। 
​​​​​​​ये भी पढ़ें- भोजपुरी स्टार Monalisa के बेडरूम फोटोशूट ने उड़ाई फैंस की नींद, फोटो देखकर हो जाएंगे फिदा

थोड़ा सा भाव खा लूं 
 रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर 23 मार्च 2022 यानि आज ही ये फोटो शेयर की हैं। इसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है कि ‘OK, अब जबकि मैं एक आधिकारिक सोशल मीडिया क्वीन बन गई हूं, मैं थोड़ा और वर्कआउट करती हूं, वैसे, मैं एक नई और अद्भुत यात्रा पर हूं, चलो थोड़ा सा भाव खा लूं जहां भी रहूं रानी बन के ही रहूं’।
 

6,987 likes
एक्ट्रेस के पिक्स को अब तक 6,987 likes मिल चुके हैं। कई फंस ने उन्हें कॉम्पलीमेंट दिए हैं। सभी ने उनकी फिटनेस की तारीफ की है, कई यूजर्स ने तो खुल्लमखुल्ला अपन प्यार का इजहार भी कर दिया है।

​​​​​​​​​​​​​​ये भी पढ़ें-  मौनी रॉय ने स्मृति ईरानी को अलग ही अंदाज में विश किया बर्थडे, स्पेशल नोट में ऑनस्क्रीन मां के लिए लिखी ये

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस कारण पवन सिंह को बिश्नोई गैंग ने धमकाया, भोजपुरी स्टार ने की पुलिस में शिकायत
धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट