यूपी में फिल्म सिटी को लेकर रवि किशन और मनोज तिवारी बोले- नहीं होगा बॉलीवुड का बंटवारा

भोजपुरी एक्टर से राजनेता बने रवि किशन और मनोज तिवारी का मानना है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थापित होने वाला प्रस्तावित 'इन्फोटेनमेंट' शहर बॉलीवुड को विभाजित करने के बजाय भारतीय सिनेमा को काफी बढ़ावा देगा।

मुंबई. भोजपुरी एक्टर से राजनेता बने रवि किशन और मनोज तिवारी का मानना है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थापित होने वाला प्रस्तावित 'इन्फोटेनमेंट' शहर बॉलीवुड को विभाजित करने के बजाय भारतीय सिनेमा को काफी बढ़ावा देगा। इस साल दिसंबर में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौतम बुद्ध नगर जिले में 1000 एकड़ क्षेत्र में फैले विश्वस्तरीय इन्फोटेमेंट शहर की स्थापना करने की घोषणा की थी। यूपी के फिल्मसिटी को लेकर बोले रवि किशन...

फिल्मसिटी 24 करोड़ लोगों के लिए रोजगार पैदा करेगी- रवि किशन

Latest Videos

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा के लोकसभा सांसद रवि किशन ने कहा कि 'नई फिल्म सिटी योगी आदित्यनाथ द्वारा बनाई गई एक बड़ी परियोजना है और यह पूरे देश की आवश्यकताओं को पूरा करेगी।' रवि किशन ने कहा कि 'यह (फिल्मसिटी) राज्य के 24 करोड़ लोगों के लिए रोजगार पैदा करेगी। फिल्मसिटी 1,000 एकड़ में फैले क्षेत्र में बनाई जानी प्रस्तावित है, जो मुंबई फिल्मसिटी की तुलना में बहुत बड़ी होगी, जो 500 एकड़ में फैली हुई है।'

इन्फोटेनमेंट शहर भारत के लोगों के लिए गर्व की बात होगी- रवि किशन

रवि किशन ने आगे ये भी कहा कि नोएडा में प्रस्तावित इन्फोटेनमेंट शहर भारत के लोगों के लिए गर्व की बात होगी, क्योंकि राज्य में 'विश्व स्तरीय' सुविधा का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 'भारत दुनिया का सबसे बड़े फिल्म निर्माता है, क्योंकि यह एक साल में कई भाषाओं की 1000 से अधिक फिल्में बनाता है। इतनी बड़ी संख्या में फिल्मों की मांग पूरी करने के लिए हिंदी हार्टलैंड में एक नई विश्व स्तरीय फिल्मसिटी मदद करेगी।'

मराठी फिल्मों को भी सब्सिडी मिलेगी- रवि किशन

रवि किशन ने ये भी कहा कि 'योगी आदित्यनाथ द्वारा लिए गए निर्णय की सभी की ओर से सरहना की जा रही है।' महाराष्ट्र में शिवसेना की ओर से फिल्म सिटी पर सवाल उठाए जाने पर किशन ने कहा कि 'नई फिल्म सिटी पर इतना शोर-शराबा मचाना अच्छा नहीं है, क्योंकि यह पाकिस्तान के कराची में नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश में बनाई जा रही है, जो कि है भारत का हिस्सा है।' उन्होंने कहा कि 'फिल्म सिटी पूरे देश के लिए बनाई जा रही है, यहां तक कि मराठी फिल्मों को भी सब्सिडी मिलेगी। प्रस्तावित सुविधा में हिंदी, तेलुगु, मलयालम, भोजपुरी, तमिल और यहां तक कि धारावाहिकों और वेबसीरीज की भी शूटिंग की जाएगी।'

अच्छी कहानियों को लेकर बनेगा धारावाहिक- रवि किशन

भोजपुरी एक्टर ने कहा कि 'जो भी अच्छी कहानियों पर आधारित भारतीय संस्कृति को लेकर फिल्में या धारावाहिक बनाने के लिए सामने आएगा, उन्हें सब्सिडी मिलेगी। भाजपा नेता ने यह भी कहा कि यह नई फिल्म सिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के महत्वाकांक्षी मिशन को पूरा करेगी।'

फिल्म सिटी के कारण बॉलीवुड विभाजित नहीं होगा- मनोज तिवारी 

भोजपुरी के सीनियर एक्टर और गायक मनोज तिवारी पूर्वोत्तर दिल्ली से भाजपा के लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने फिल्मसिटी को लेकर कहा कि 'उत्तर प्रदेश में एक नई फिल्म सिटी के कारण बॉलीवुड विभाजित नहीं होगा।' उन्होंने कहा कि बॉलीवुड पूरी तरह से मुंबई में एक फिल्म की शूटिंग पूरी नहीं करता है, क्योंकि फिल्मों की शूटिंग भारत और विदेशों में कई स्थानों पर की जाती हैं। उन्होंने कहा कि 'इस प्रकार लोग फिल्मों की शूटिंग के लिए उत्तर प्रदेश भी आएंगे। मनोज तिवारी ने कहा कि 'शिवसेना के नेताओं को नकारात्मक सोच से छुटकारा पाना चाहिए, क्योंकि नई फिल्म सिटी में क्षेत्रीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने में मदद मिलेगी।'

100 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है फिल्मसिटी

नोएडा में पहले ही सेक्टर 16-ए में एक फिल्म सिटी होने के बारे में पूछे जाने पर जो कि 100 एकड़ के क्षेत्र में फैली हुआ है, मनोज तिवारी ने कहा कि 'नोएडा में वर्तमान फिल्मसिटी में केवल इनडोर शूटिंग की सुविधा है, जबकि नई फिल्मसिटी में आउटडोर शूटिंग के विकल्प भी होंगे।'

यह भी पढ़ें: एक नहीं बल्कि 3 बार हनीमून मनाएंगे आदित्य नारायण और श्वेता, जानें क्या है शादी के बाद का प्लान

यूपी सीएम ने अक्षय कुमार से की थी मुलाकात

इस हफ्ते की शुरुआत में योगी आदित्यनाथ ने अपनी दो दिवसीय मुंबई यात्रा के दौरान राहुल मित्रा, सुभाष घई, बोनी कपूर, मनमोहन शेट्टी, सतीश कौशिक, अर्जुन रामपाल, जयंतीलाल गड़ा, तिग्मांशु धुलिया, अनिल शर्मा और रवि किशन जैसी फिल्मी हस्तियों से मुलाकात की थी। सीएम ने मुंबई यात्रा में मंगलवार की रात एक्टर अक्षय कुमार से भी मुलाकात की।

फिल्म निर्माण में अग्रणी मारवाह स्टूडियो के सीईओ अक्षय मारवाह ने कहा कि 'हम दशकों से प्रतिभाओं का पोषण कर रहे हैं और यह नया फिल्म शहर भारत और विदेशों में युवा फिल्म निर्माताओं के लिए और भी नए रास्ते खोलेगा।' मारवाह ने भारत की पहली फिल्म यूनिवर्सिटी (एएएफटी) की स्थापना की है। उन्होंने आगे कहा कि 'नई फिल्मसिटी भारत में बॉलीवुड की विभाजित नहीं करेगी। इसके बजाय यह अधिक अवसर पैदा करेगी क्योंकि भारत दुनिया में सबसे ज्यादा फिल्मों का निर्माण करता है। उन्होंने यह भी कहा कि 'इससे क्षेत्रीय सिनेमा को ग्रोथ में मदद मिलेगी।'

यह भी पढ़ें: पहले गुरुद्वारे में फिर हिंदू धर्म में करीना की 'सहेली' ने इस क्रिकेटर संग की थी शादी, वेडिंग एलबम

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश