
एंटरटेनमेंट डेस्क। होली के पहले भोजपुरी गानों का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। भोजपुरी इंडस्ट्री से इस समय धांसू गाने निकल रहे हैं। भोजपुरी के कई एक्टर अपना सिंगिग का हुनर भी दिखा रहे हैं। इसी कड़ी भोजपुरी फिल्मों के कलाकार और गायक अंकुश राजा (Ankush Raja) ने एक होली सांग रिलीज किया है।
अंकुश राजा ने ‘साली कुंवारी रंग जीजा जी डाली’ (Sali Kuwari Rang Jija Ji Dali) गीत जारी किया है। इस वीडियो सांग में उनके साथ एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं।दोनों ने इतना धमाकेदार डांस किया है कि यूट्यूब पर इसके व्यूज ने सबकी नींद उड़ा दी है।
ये भी पढ़ें- Instagram में लाखों में हैं भोजपुरी की इन एक्ट्रेस के चाहने वाले, पॉपुलैरिटी में बड़े स्टार्स को देती हैं मात
‘साली कुंवारी रंग जीजा जी डाली’
भोजपुरी गाना (Bhojpuri gaana) ‘साली कुंवारी रंग जीजा जी डाली’ के वीडियो को वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गीत में अंकुश राजा और माही श्रीवास्तव ने जमकर होली खेली है। एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव (Mahi Shrivastava) ने वेस्टर्न और लहंगे वाला लुक दिखाया है।
अंकुश राजा के साथ माही जीजा- साली के रोल में हैं । गाने में जीजा और साली के बीच प्यार भरी नोकझोंक को दिखाया गया है। जीजा जहां साली को तंग कर रहे हैं तो साली भी झूठमूठ के नखरे बता रही है। गाने मेों अंकुल और माही दोनों ही खूबसूरत दिखाई दे रहै हैं।
तेजी से बढ़ रहे व्यूज
दोनो का वीडियो 11 मार्च को ही अपलोड किया गया है, बावजूद इसके इसे खबरलिखे जाने तक 1,044,137 views मिल चुके हैं। वहीं 10 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे पसंद किया है। होली का त्योहार जैसे-जैसे नजदीक आएगा ये व्यूज लाखों में पहुंच सकते हैं।
ये भी पढ़ें- निरहुआ और पाखी हेगड़े की रसीली अदाओं ने लगाई आग, भोजपुरी गाने में दिखी जबरदस्त कैमेस्ट्री
शानदार फिल्मांकन
भोजपुरी गाना ‘साली कुंवारी रंग जीजा जी डाली’ को बहुत शानदार तरीके से फिल्माया गया है। गाने में कशिश है लेकिन अश्लीलता नहीं है। गाने में परंपरिक और वेस्टर्न का एखदम सही कॉम्बीनेशन पेश किया गया है। दोनों के डांस मूव्स लाजवाब हैं।
ये भी पढ़ें-बिना मेकअप ऐसी दिखती हैं Bhojpuri की ये 9 हीरोइनें, पहचान पाना भी हुआ मुश्किल
इस गीत को अंकुश राजा और शिल्पी राज (Ankush Raja-Shilpi Raj) ने आवाज दी है। इसे लिखा बोस रामपुरी ने है। आर्या शर्मा ने संगीत तैयार किया है, वहीं वीडियो का डायरेक्शन आर्यन देव ने किया है। अंकुश राजा और माही श्रीवास्तव को इस गीत ने जबरदस्त लोकप्रियता दी है। वीडियो के व्यूज दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें-ऐश्वर्या, करीना से Madhuri Dixit तक, जब शूटिंग पीरियड में ही प्रेग्नेंट हो गईं ये 10 एक्ट्रेस
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।