समर सिंह की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, 'जानू तोहरे करनवा' सांग हुआ वायरल

Published : Oct 17, 2022, 02:12 PM ISTUpdated : Oct 17, 2022, 02:50 PM IST
 समर सिंह  की वजह से भोजपुरी एक्ट्रेस का हुआ बुरा हाल, 'जानू तोहरे करनवा' सांग हुआ वायरल

सार

'जानू तोहरे करनवा' में आवाज़ समर सिंह की है, सिंगर नेहा राज ने उनके स्वर में स्वर मिलाया है । इस गाने के गीतकार एसके आनंद यादव व म्यूजिक डायरेक्टर राहुल यादव हैं। 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Samar Singh gave smart phone to girlfriend : देसी पावर स्टार समर सिंह अपने गानों के जरिए दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं। उनके गाने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाते हैं । फैंस उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं। समर सिंह का नया गाना रोमांस से भरपूर है, 'जानू तोहरे करनवा' भोजपुरी सांग ऑडियंस के बीच में जमकर वायरल हो रहा है। 

समर सिंह  के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया गाना

 इस गाने को समर सिंह ऑफिशियल के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। वीडियो में देखने को मिल रहा है कि समर सिंह को एक अननोन नंबर ( unknown number ) से फोन आता है, इस दौरान  वे पूछते हैं कि कई दिन से तुम्हारा फोन बंद था । अब नए नंबर से हमारे बारे में पूछताछ कर रही हो।  वहीं उनकी गर्लफ्रेंड बनी एक्ट्रेस फोन कॉल पर समर से शिकायत करते है कि तुम्हारा दिया वह फोन धरा ( पकड़ा) गया है। जानू तुम्हारे कारण मेरी मम्मी ने बेलन से पिटाई कर दी है और मोबाइल भी छीन लिया है, निशान अभी तक गाल पर दिख रहा है।  इस गाने का वीडियो बेहद शानदार है। इस गाने में समर सिंह जींस टीशर्ट में बहुत हैंडसम लग रहे हैं । यह गाना देखने और सुनने में बहुत शानदार है।

 

 

समर सिंह- नेहा राज ने दी आवाज़

 'जानू तोहरे करनवा' में आवाज़ समर सिंह की है, सिंगर नेहा राज ने उनके स्वर में स्वर मिलाया है । इस गाने के गीतकार एसके आनंद यादव व म्यूजिक डायरेक्टर राहुल यादव हैं। 
वीडियो डायरेक्टर संदीप राज हैं। 

ये भी पढ़ें- 
स्मिता पाटिल ने बाथरूम में कराया था फिल्म के लिए मेकअप, दूरदर्शन पर करती थी न्यूज रीडिंग

हंसिका मोटवानी की शादी की डेट फिक्स, 450 साल पुराने किले में लेंगी सात फेरे
वैशाली ठक्कर ने सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी को बताया था मर्डर, अब वैसे ही लटकी मिली
शाहरूख खान फैमिली ने की Taekwondo Competition में एंट्री, सैफ अली, करीना कपूर भी पहुंचे

PREV

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री