खेसारी लाल यादव के साथ सपना चौधरी का मटक- मटक डांस, लुक पर फिदा हुए दोनों के फैंस

Published : Aug 12, 2022, 04:52 PM ISTUpdated : Aug 12, 2022, 05:06 PM IST
खेसारी लाल यादव के साथ सपना चौधरी का मटक- मटक डांस, लुक पर फिदा हुए दोनों के फैंस

सार

खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी को साथ में डांस करते देखने की ख्वाहिश रखने वाले के लिए बड़ी खुशखबरी है। दोनों जल्द ही एक गाने पर डांस करते नज़र आएंगे । खेसारी लाल के इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर पोस्टर इमेज में दोनों ट्रेडीशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, Sapna Choudhary Matak Matak dance with Khesari Lal Yadav : भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) अपने डांस के वजह से यूपी बिहार में खासे लोकप्रिय हैं।  वहीं हरियाणा की डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) तो अपने फीलफुल डांस की वजह से पूरे देश में अपनी पहचान बना चुकी हैं। 

खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी जुगलबंदी 

खेसारी लाल यादव और सपना चौधरी को साथ में डांस करते देखने की ख्वाहिश रखने वाले के लिए बड़ी खुशखबरी है। दोनों जल्द ही एक गाने पर डांस करते नज़र आएंगे । दोनों की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग है। वहीं खेसारी लाल ने इसकी जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। खेसारी लाल यादव ने एक पोस्ट के जरिए ये जानकारी शेयर की है, वे जल्द ही सपना चौधरी के साथ डांस वीडियो  में नज़र आएंगे। 

खेसारी लाल ने शेयर किया पोस्ट
खेसारी लाल के इंस्टाग्राम पोस्ट में शेयर पोस्टर इमेज में दोनों ट्रेडीशनल ड्रेस में नजर आ रहे हैं। इसमें कलाकारों ने मटक- मटक का पोस्टर शेयर किया है। दोनों का ये लुक बेहद पसंद किया गया है। दोनों बेहद स्टनिंग दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्टर इमेज को अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, "तो तैयार हो जाइए हमारे साथ मटकने के लिए!" उनके इस पोस्ट पर फैंस ने ज़ोरदार कॉमेन्ट किए हैं। 

 

फैंस का इंतज़ार हुआ पूरा
खेसारी लाल यादव के फैंस की बहुप्रतीक्षित डिमांड पूरी होने वाली है, भोजपुरी एक्टर की इस पोस्ट पर ज्यादातर यूजर्स ने दिल और फायर के इमोजी गिराए हैं। एक फॉलोअर ने कमेंट किया, जियो मेरे खेसारी लाल । वहीं एक अन्य ने लिखा, आप दोनों ( खेसारी और सपना चौधरी) पर बहुत गर्व है। इस सांग को विश्वजीत चौधरी ने अपनी आवाज़ दी है। इस गाने को अमीन बरोदी ने लिखा है। सपना चौधरी के लिए भी ज़ोरदार कॉमेन्ट किए हैं ।

और पढ़ें...

पति के निधन के एक दिन बाद ही काम पर लौटी 62 साल की दिग्गज एक्ट्रेस, खुद बताई इसकी असली वजह

TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया

दुबई के मॉल से सलमान खान का VIDEO वायरल, टाइट सिक्योरिटी देख लोग बोले- अंकल जी थोड़े परेशान लग रहे हैं

VIRAL PHOTO: क्या हज यात्रा के दौरान आतंकवादी से मिले थे आमिर खान? मौलाना ने कहा- अब तक उनके मैसेज आते हैं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री