Shilpi Raj ने विजय चौहान को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, तो यूजर ने MMS वीडियो को लेकर पूछा ये सवाल

Published : May 05, 2022, 06:48 PM ISTUpdated : May 05, 2022, 06:49 PM IST
Shilpi Raj ने विजय चौहान को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, तो यूजर ने MMS वीडियो को लेकर पूछा ये सवाल

सार

भोजपुरी सिंगर शिल्पी राज पिछले काफी वक्त से सुर्खियों में हैं। एमएमएस वीडियो लीक होने के बाद वो अपने गानों को लेकर चर्चा में रहीं। अब अपने कथित बॉयफ्रेंड विजय चौहान को लेकर भी वायरल हो रही हैं।

मुंबई. भोजपुरी सिंगर (Shilpi Raj) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। इनके गाने जैसे ही रिलीज होते हैं वो वायरल हो जाते हैं। एमएमएस वीडियो (MMS Video) लीक होने के बाद से तो इनके जो भी गाने आउट हुए वो सब हिट होगए। लेकिन हम अभी यहां बात उनके गानों की नहीं बल्कि विजय चौहान (Vijay Chauhan) के संग रिश्ते की करने जा रहे हैं। 

भोजपुरी सिंगर और लिरिक्स राइटर विजय चौहान का आज यानी 5 मई को जन्मदिन है। इनके 28वें जन्मदिन पर शिल्पी राज ने उन्हें विश किया है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और विजय चौहान की म्यूजिक स्टूडियो में ली गई तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'हैप्पी बर्थ डे चौहान जी।' इस पोस्ट को देखकर फैंस भी विजय चौहान को बधाई देने लगे। 

एमएमएस वीडियो में दिख रहे शख्स को लेकर यूजर का सवाल

कुछ यूजर्स उनके एमएमएस वीडियो जो हाल ही में लीक हुआ था उससे जुड़े सवाल पूछने लगे। एक यूजर ने पूछा,'विजय चौहान के साथ ही आपका एमएमएस वीडियो लीक हुआ था क्या।' बता दें कि विजय चौहान और सिंगर शिल्पी राज की जोड़ी इंडस्ट्री में काफी हिट जोड़ियों में से एक है।

गाने को हिट कराने के लिए शिल्पी ने प्राइवेट वीडियो किया लीक!

शिल्पी और उनके बीच अफेयर के चर्चे आए दिन भोजपुरी इंडस्ट्री में वायरल होती है। कुछ लोगों का कहना है कि सिंगर के एमएमएस वीडियो में विजय चौहान उनके साथ थे। ये भी कहा जा रहा है कि ये वीडियो इनका पब्लिक स्टंट था। दरअसल, इस वीडियो के लीक होने के बाद शिल्पी के दो गाने रिलीज हुए जो हिट हो गए थे। 'गोवा बीच’ और ‘पिया जी के मोछिया जान मारेला’ गाने को काफी व्यूज मिले थे। वहीं, सिंगर ने प्राइवेट वीडियो के लीक होने पर कहा था कि इस में जो लड़की दिख रही है वो नहीं हैं। भले ही मीडिया में शिल्पी और विजय के अफेयर और एमएमएस वीडियो के चर्चे हैं लेकिन दोनों में से किसी ने भी अपने रिलेशनशिप को लेकर कोई बात नहीं कही है।

और पढ़ें:

आखिर क्यों JAI BHIM के एक्टर सूर्या और उनकी पत्नी के खिलाफ दर्ज होगा FIR, जानें पूरा माजरा

कार्तिक आर्यन के इश्क में हैं कीर्ति सेनन? एक्ट्रेस ने डेट को लेकर किया खुलासा

कैटरीना कैफ ने अपनी मां का बर्थडे किया सेलिब्रेट, फैमिली फोटो में नहीं दिखें विक्की कौशल

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Monalisa को क्या पुकारते थे बाबा, फेवरेट शराब सहित शेयर की Pics
मोनालिसा की Valentine's Day की तैयारी शुरु! फैंस से बोली- Red Alert