भोजपुरी एक्ट्रेस की होटल के कमरे से वायरल निजी तस्वीर, इंटरनेट पर मचा बवाल !

प्रगति ने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की जो इंटरनेट पर वायरल हो गई। ब्लैक क्रॉप टॉप और लूज पोल्का-डॉट पैंट में एक्ट्रेस बैक पोज देती नजर आ रही हैं। इस पोज़ के लिए उन्होंने पूरी रिहर्सल भी की हुई है। ये पिक इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गई है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pragati Bhatt went viral from the hotel room created a ruckus on the internet : प्रगति भट्ट ( Pragati Bhatt ) ने सोशल मीडिया पर अपनी एक सेंसुअस तस्वीर शेयर की है। इस पिक ने उनके फॉलोअर्स के साथ इंटरनेट यूजर्स का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। प्रगति भट्ट को  आखिरी बार सिंगर और ए्कटर पवन सिंह के साथ रोमांटिक सांग 'खेलड़ी नायकी' में देखा गया था। फिल्मों के अलावा, उनके नाम कई हिट गाने दर्ज हैं।

प्रगति भट्ट ने शेयर की सेक्सी तस्वीर
प्रगति ने इंस्टाग्राम पर एक मोनोक्रोम तस्वीर शेयर की जो इंटरनेट पर वायरल हो गई। ब्लैक क्रॉप टॉप और लूज पोल्का-डॉट पैंट में एक्ट्रेस बैक पोज देती नजर आ रही हैं। इस पोज़ के लिए उन्होंने पूरी रिहर्सल भी की हुई है। दरअस तस्वीर को देखकर सहज ही अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं कि  वह पूरी तरह से जानती है कि कैमरे को किस स्टाइल में कैसे पोज देना है। वहीं उनकी कोशिश सफल भी हो गई है। तस्वीर शेयर करने के साथ ही वायरल हो गई है। इस समय उन्हें जमकर सर्च किया जा  रहा है। प्रगति भट्ट एक उभरती हुई भोजपुरी स्टार हैं, उन्हें काफी लंबे समय से इस तरह के अटेंशन की जरुरत महसूस हो रही थी, हालांकि वो लाइमलाइट में आने की भरसक कोशिश कर रहीं थी। लेकिन एक पिक ने उनकी ये मंशा पूरी कर दी है। प्रगति भट्ट की ये पिक होटल के कमरे में कैप्चर की गई है।  ये पिक इंटरनेट पर जमकर वायरल हो गई है।  

Latest Videos

देखें एक्ट्रेस का सेक्सी अंदाज़ -

 

प्रगति भट्ट का वर्क फ्रंट
इस बीच, प्रगति भट्ट अगली बार फिल्म 'लिट्टी चोखा' ( Litti Chokha) में एक्टर सिंगर खेसारी लाल यादव  (singer-actor Khesari Lal Yadav) के साथ नजर आएंगी। इसमें काजल राघवानी, मनोज टाइगर  ( Kajal Raghwani, Manoj Tiger), प्रकाश जायस, करण पांडे, देव सिंह, प्रीति सिंह, पदम सिंह और श्रुति राव Prakash Jais, Karan Pandey, Dev Singh, Preeti Singh, Padam Singh and Shruti Rao) भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन प्राग पाटिल ( Prag Patil) ने किया है, इसका निर्देशन प्रदीप के शर्मा (Pradeep K. Sharma) ने किया है। 

ये भी पढ़िए...

सेट पर चाय बेचने वाले के सवाल से हिल गए थे हिरानी, रोज जब तक एक सीन क्रिएट न हो नहीं लौटते थे घर

Filmfare Awards Red Carpet: डीप नेक गाउन में मलाइका ने उड़ाए सबके होश, ऑफ-शोल्डर ड्रेस में रिया ने बिखेरा जलवा

ब्लैक लेडी के घर पहुंचने पर खुश हुईं कृति सेनन, बेडरूम से वीडियो शेयर कर बोलीं- 'आज रात में अकेले नहीं सोऊंगी'

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM