सस्पेंस थ्रिलर 'पहेली' का एकदम नया लुक आया सामने, यश कुमार, शिविका दीवान, सोनालिका प्रसाद का दमदार रोल

फ़िल्म के पोस्टर के मुताबिक यश कुमार का गेटअप पुराना पैटर्न वाला राजस्थानी लुक लिए हुए है। उनके वे सिर पर पगड़ी, बदन पर बंडी और धोती के साथ वे किसी किले के रक्षक जैसे दिख रहे हैं। 
 

एंटरटेनमेंट डेस्क, Suspense thriller Paheli has a brand new look  : शारदेय नवरात्रि पर यश कुमार के दमदार रोल वाली  भोजपुरी फिल्म 'पहेली' का सेकंड लुक सोशल मीडिया में आउट हो गया है । इस फ़िल्म में यश कुमार के साथ एक्ट्रेस शिविका दीवान और सोनालिका प्रसाद भी अहम रोल अदा कर रही हैं।  फ़िल्म के पोस्टर में यश कुमार का लुक बिल्कुल अलग ही नजर आ रहा है। पोस्टर के मुताबिक यश कुमार का गेटअप पुराना पैटर्न वाला राजस्थानी लुक लिए हुए है। उनके सिर पर पगड़ी, बदन पर बंडी और धोती के साथ वे किसी किले के रक्षक जैसे दिख रहे हैं। 

सस्पेंस थ्रिलर  फिल्म 

Latest Videos

वहीं उनके हाथ में मशाल है जो ये प्रदर्शित कर रही है कि जिस कालखंड की स्टोरी इसमें दिखाई गई है, उसमें लाइट या आधुनिक यंत्र नहीं हुआ करते थे।   उनके बायीं तरफ शिविका दीवान और दायीं तरफ सोनालिका प्रसाद भी ओल्ड पैटर्न गेटअप में दिखाई दे रही हैं।  बैक ग्राउंड में जगह जगह आग जलती हुई दिख रही है। इस फिल्म का यह लुक चर्चा का केंद्र बना हुआ है, इसकी जमकर तारीफ भी हो रही है।

बेहतरीन ग्राफिक्स का किया गया इस्तेमाल

भोजपुरी फिल्म पहेली पुनर्जन्म पर आधारित अद्‌भूत रोमांटिक, सस्पेंस लव स्टोरी है। जिसमें कई अलौकिक शक्तियों को दर्शाने के लिए बेहतरीन ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें प्रेम की ऐसी ताकत को दिखाया गया है, जो मरने और आत्मा के शरीर से अलग होने के बाद भी उसे प्रेम के बंधन में बांधे रखती है।  इस फ़िल्म के डायरेक्टर शिवजीत कुमार ने एक डिफरेंट सिनेमा की मेकिंग की है।  कपिल पाण्डेय प्रस्तुत सेव्हन देवीज कम्बाईनस एन्ड कनिष्क इन्टरटेन्मेंटस बैनर के तले निर्मित ये फिल्म एकदम नई पृष्ठभूमि पर बेस्ड है।  

फिल्म की स्टार कास्ट

 यश कुमार के अभिनय वाली  भोजपुरी फ़िल्म 'पहेली' की दर्शकों को लंबे समय से प्रतीक्षा है। इस फ़िल्म के निर्माता कमल यादव व कपिल पाण्डेय हैं। इस फिल्म का निर्देशन शिवजीत कुमार ने किया है, जिन्होंने इस फ़िल्म की कहानी भी लिखी है। इसका सुमधुर संगीत साजन मिश्रा व राजेश गुप्ता ने तैयार किया है, गीतकार विनय बिहारी, सुमित सिंह चन्द्रवंशी, धरम हिन्दुस्तानी, आशुतोष तिवारी हैं। पटकथा यश कुमार, एस.के. चौहान, संवाद एस.के. चौहान ने लिखा है। सिनमेटोग्राफी जितेन्द्र सिंह विर्क, मारधाड़ प्रदीप खड़का,  संकलन दीपक जऊल, नृत्य राम देवन, कला रणधीर एन.दास का है। कार्यकारी निर्माता सुधीर तिवारी, डिजाइनर प्रशांत हैं। फ़िल्म का प्रमोशन सहायक रामचन्द्र यादव हैं।

ये भी पढ़ें-

Bigg Boss 16 : सलमान खान ने इस कंटेस्टेंट को बता दिया बिग बॉस 16 का विनर, इस कॉन्फीडेंस की देखें क्या है
अक्षरा सिंह की SEX CLIP के बाद नए रूप पर भड़के लोग, नम्रता मल्ला, पवन सिंह के लाल घाघरा का रहा
Bigg Boss 16:कांग्रेस की टिकट से चुनाव लड़ चुकी मिस बिकिनी इंडिया अर्चना गौतम, देखें सेक्सी अंदाज़
Bigg Boss 16 : सबसे ज्यादा फीस लेने वाले कंटेस्टेंट हैं सुंबुल तौकीर खान, इमली की फीस उड़ा देगी होश

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़