Vijay Deverakonda ने ढीले ढाले कपड़े, चप्पल पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस संग किया डांस, कहा- जवानी तेरी 'आफत'

Published : Aug 08, 2022, 04:54 PM ISTUpdated : Aug 08, 2022, 05:17 PM IST
Vijay Deverakonda ने ढीले ढाले कपड़े, चप्पल पहनकर भोजपुरी एक्ट्रेस संग किया डांस, कहा- जवानी तेरी 'आफत'

सार

विजय देवरकोंडा  ने ढीले ढाले कपड़े और  चप्पल पहनकर अपनी अपकमिंग फिल्म लाइगर के गाने आफत पर  भोजपुरी एक्ट्रेस संग  डांस परफॉर्म किया है।  ये वीडियो वायरल हो गया है। इसमें दोनों के बीच ज़बरदस्त कैमेस्ट्री दिखाई दे रही है ।  

एंटरटेनमेंट डेस्क, Vijay Deverakonda danced with Bhojpuri actress Shilpi Raghavani ;  विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) साउथ की फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार हैं। वे हाल फिलहाल अपनी अपकमिंग मूवी लाइगर को लेकर हिंदी बेल्ट में सुर्खियां बटोर रहे हैं।  लाइगर (Liger) में चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे (Ananya Pandey) मुख्य किरदार में नज़र आएंगी । इस मूवी की रिलीजिंग में अभी टाइम है। वहीं इस मूवी के  लेटेस्ट रिलीज हुए गाने 'आफत' (Aafat) ने इस समय धूम मचाकर रखी है। इसी गाने पर विजय देवरकोंडा ने भोजपुरी एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी का ज़बरदस्त डांस वायरल हो गया है।  

शिल्पी राघवानी ने शेयर किया वीडियो
एक्ट्रेस शिल्पी राघवानी ( Shilpi Raghavani )ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विजय देवरकोंडा के साथ  आफत गाने पर डांस वीडियो शेयर किया है। दोनों की अदाएं इंटरनेट यूजर्स को भा गई हैं। शिल्पी राघवानी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, “आपसे मिलकर बहुत अच्छा लगा” (Bahot achha laga apse milke) । इस वीडियो  पर अब तक 62 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। वहीं हज़ारों यूजर्स ने इस पर कॉमेन्ट किए हैं। एक यूजर्स ने लिखा- South ke hero bhojpuri ki queen । वहीं दूसरे ने कॉमेन्ट किया है- Wow too good ..your are very lucky   

वीडियो में देखें शिल्पी राघवानी और विजय देवकोंडा का बिंदास अंदाज़- 
 


रिलीज़ केसाथ सुपरहिट हो चुका है आफत सांग
विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे का आफत सांग पहले ही सुपरहिट हो चुका है। इस गाने पर दोनों ने ज़बरदस्त डांस दिखाया है । वहीं विजय देवरकोंडा और शिल्पी राघवानी ने फिल्म सेम टू सेम डांस मूव्स दिखाए हैं।  शिल्पी राघवानी और विजय देवरकोंडा ने इस वीडियो में आफत गाने के हुक स्टेप भी परफॉर्म किए हैं।  भोजपुरी एक्ट्रेस और साउथ के इस सुपर स्टार ने इस डांस वीडियो में बेहतरीन एक्सप्रेशन भी शो किए हैं।  

और पढ़ें...

TOPLESS फोटोशूट के लिए ऐसे तैयार हुईं उर्फी जावेद, VIDEO में तस्वीरें खींचने वाला भी दिख गया

दुबई के मॉल से सलमान खान का VIDEO वायरल, टाइट सिक्योरिटी देख लोग बोले- अंकल जी थोड़े परेशान लग रहे हैं

पति के निधन के एक दिन बाद ही काम पर लौटी 62 साल की दिग्गज एक्ट्रेस, खुद बताई इसकी असली वजह

VIRAL PHOTO: क्या हज यात्रा के दौरान आतंकवादी से मिले थे आमिर खान? मौलाना ने कहा- अब तक उनके मैसेज आते हैं

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में भी मचाया तहलका, इन 4 मूवीज में दिखे, चारों हिट
New Bhojpuri Song: 'सटावा जनी राइफल...' में अंशुमान सिंह राजपूत-सपना चौहान की जबरदस्त केमिस्ट्री