
एंटरटेनमेंट डेस्क. 26 जुलाई 1982, लगभग 40 साल पहले आज ही के दिन बेंगलुरु में मशहूर फिल्मकार मनमोहन देसाई के निर्देशन में फिल्म 'कुली' की शूटिंग चल रही थी। फिल्म के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन एक एक्शन सीन फिल्माने की तैयारी कर रहे थे। इसी एक्शन सीन को फिल्माते वक्त न्यू कमर एक्टर पुनीत इस्सर ने बिग बी की आतों पर गलती से एक पंच मारा। ये घूसा इतना जोरदार था कि अमिताभ बच्चन पीछे रखी एक स्टील की मेज से टकरा गए। उनके पेट में घूंसे से काफी गहरी चोट लगी और इस पंच के पड़ने के बाद वे कोमा में चले गए थे। आनन-फानन में अमिताभ को बेंगलुरु के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी मल्टिपल सर्जरी की थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमिताभ के इलाज के दौरान एक मौक़ा ऐसा भी आया जब उनके शरीर ने दवाईयों पर रिएक्ट करना ही छोड़ दिया था। हालत में सुधार न होने के चलते उन्हें एयरलिफ्ट करके मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती किया गया। वहां भी लगभग दो महीने तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझने के बाद 24 सितंबर 1982 काे अमिताभ बच्चन घर पहुंचे थे।
प्रार्थनाओं ने किया था काम
इस हादसे के बारे में बात करते हुए अमिताभ ने एक बार कहा था कि वह अस्पताल में कोमा जैसी स्थिति में थे। कुछ मिनटों के लिए क्लिनिकली डेड भी हो चुके थे। पर देशभर के लोगों की प्रार्थनाओं ने काम किया और उनका फेवरेट स्टार आज तक फिल्मी सेट पर एक्टिव है।
पुनीत की डेब्यू फिल्म थी 'कुली'
बता दें कि इसी फिल्म से पुनीत इस्सर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। पुनीत का पंच अमिताभ को इतना जोरदार लगा कि पेट के अंदर इंटरनल ब्लीडिंग होने लगी थी। बिग बी के शरीर में खून की कमी हो गई। ईलाज के दौरान, अमिताभ को 200 डॉनर्स से लगभग 60 बोतल ब्लड चढ़ाया गया था तब कहीं जाकर अमिताभ की जान बच पाई थी।
अभिषेक को पड़ा था अस्थमा का बड़ा अटैक
बहरहाल, इस हादसे के बाद एक बार जब पूरा बच्चन परिवार एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल के चर्चित शो ‘Rendezvous with Simi Garewal’ पर पहुंचा तब जया बच्चन ने एक बड़ा खुलासा किया था। जया ने बताया कि जब अमिताभ के साथ यह हादसा हुआ तब अभिषेक की उम्र महज 6 साल थी। इसी दौरान उन्हें अस्थमा का बड़ा अटैक आया था। दरअसल, अभिषेक को उनकी क्लास के ही एक बच्चे ने कह दिया था कि तुम्हारे पिता बचेंगे नहीं। यह बात सुनकर अभिषेक की तबियत बिगड़ गई थी।
और पढ़ें...
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।