फिल्मफेयर में तापसी की 'थप्पड़' का दबदबा, जीते सबसे ज्यादा 7 अवॉर्ड्स, इरफान खान को मिले 2 पुरस्कार

66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का ऐलान शनिवार को किया गया। ये समारोह शाम से लेकर देर रात तक होता रहा है। इस दौरान दिवंगत एक्टर इरफान खान के लिए दो अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए वे बेस्ट एक्टर चुने गए तो वहीं मरणोपरांत उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया गया। 

मुंबई. 66वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स का ऐलान शनिवार को किया गया। ये समारोह शाम से लेकर देर रात तक होता रहा है। इस दौरान दिवंगत एक्टर इरफान खान के लिए दो अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। 'अंग्रेजी मीडियम' के लिए वे बेस्ट एक्टर चुने गए तो वहीं मरणोपरांत उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया गया। इसके अलावा इस अवॉर्ड शो में सबसे ज्यादा तापसी की थप्पड़ का दबदबा दिखा। उसे एक साथ 7 पुरस्कार दिए गए। इनमें बेस्ट फिल्म, बेस्ट एक्ट्रेस से लेकर बेस्ट स्टोरी तक शामिल हैं। वहीं, 78 साल के अमिताभ बच्चन को क्रिटिक्स ने बेस्ट एक्टर चुना तो वहीं, उनकी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' इस साल सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवॉर्ड्स अपने नाम करने वाली दूसरी फिल्म रही। 

यहां देखें विनर्स की लिस्ट, किसे क्या मिला:-

Latest Videos

कैटेगरीविजेताफिल्म
लाइफटाइम अचीवमेंटइरफान खान 
बेस्ट एक्टरइरफान खानअंग्रेजी मीडियम
बेस्ट एक्ट्रेसतापसी पन्नूथप्पड़
क्रिटिक बेस्ट एक्टरअमिताभ बच्चनगुलाबो सिताबो
क्रिटिक बेस्ट एक्ट्रेसतिलोतमा शोमसर
क्रिटिक बेस्ट फिल्मप्रतीक वत्सईब अल्ले ऊ
बेस्ट फिल्मअनुभव सिन्हाथप्पड़
बेस्ट लिरिक्सगुलजारछपाक
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरसैफ अली खानतान्हाजी : द अनसंग वॉरियर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसफर्रोख जफ्फारगुलाबो सिताबो
बेस्ट डायरेक्टरओम राउततान्हाजी : द अनसंग वॉरियर
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेसअलाया एफजवानी जानेमन
बेस्ट डेब्यू डायरेक्टरराजेश कृष्णनलूटकेस
आरडी बर्मन अवॉर्डगुलजार 
बेस्ट म्यूजिक एल्बमप्रीतमलूडो
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)राघव चैतन्य (एक टुकड़ा धूप)थप्पड़
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)असीस कौर (मलंग)मलंग
पीपल्स चॉइस अवॉर्ड फॉर बेस्ट शॉर्ट फिल्मप्रियंका बनर्जीदेवी
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (फिक्शन)शिराज वैचलअर्जुन
बेस्ट शॉर्ट फिल्म (नॉन फिक्शन)नितेश रमेश पारुलकरबैकयार्ड वाइल्डलाइफ सेंचुरी
बेस्ट एक्ट्रेस (शॉर्ट फिल्म)पूर्ती सवार्देकरद फर्स्ट वेडिंग
बेस्ट एक्टर (शॉर्ट फिल्म)अर्णव अब्दागिरेअर्जुन
बेस्ट साउंड डिजाइनकामोद खराड़े ​​​​​​थप्पड़
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइनमानसी ध्रुव मेहतागुलाबो सिताबो
बेस्ट एडिटिंगयशा पुष्पा रामचंद्रानीथप्पड़
बेस्ट कॉस्टयूम डिजाइनवीरा कपूर ईगुलाबो सिताबो
बेस्ट सिनेमैटोग्राफीअविक मुखोपाध्यायगुलाबो सिताबो
बेस्ट एक्शनरमजान बुलुट, आरपी यादवतान्हाजी: द अनसंग वॉरियर
बेस्ट कोरियोग्राफीफराह खानदिल बेचारा
बेस्ट बैकग्राउंड स्कोरमंगेश उर्मिला धाकड़ेथप्पड़
बेस्ट वीएफएक्सप्रसाद सुतार (Ny VFX Wala)तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर
बेस्ट डायलॉग्सजूही चतुर्वेदीगुलाबो सिताबो
बेस्ट स्क्रीनप्लेरोहेना गेरासर
बेस्ट स्टोरीअनुभव सिन्हा और मृण्मयी लागू वैकुलथप्पड़

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम