
मुंबई। 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (67th National Film Awards) सोमवार को दिए गए। उपराष्ट्रपति एम. वेकैया नायडू ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। साउथ के सुपर स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जबकि कंगना रनोट (Kangana Ranaut) को को फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। वहीं, सुशांत सिंह राजपूत (Sushant singh Rajput) की फिल्म छिछोरे (Chhichhore) को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया। अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान कंगना रेड और गोल्डन सिल्क साड़ी और हैवी गोल्ड ज्वैलरी में बेहद खूबसूरत नजर आई। माथे पर बिंदी और बालों में गजरे लगाकर उन्होंने अपने लुक को कम्पलीट किया था।
कंगना रनोट ने पेरेंट्स के साथ शेयर की फोटो
कंगना ने अवॉर्ड मिलने के बाद इंस्टाग्राम पर अपने पेरेंट्स के साथ फोटो शेयर की है। उन्होंने लिखा- हम सभी अपने माता-पिता के प्यार, देखभाल और बलिदान के योग्य बनने की गहरी इच्छा के साथ बड़े होते हैं… मम्मी और पापा की तकलीफों के बाद ऐसे दिन आते हैं, जो उन सारी शरारतों की भरपाई कर देते हैं.. मेरे मम्मी पापा होने के लिए धन्यवाद, मैं इसे किसी और तरीके से नहीं चाहूंगी। आपको बता दें कि कंगना ने पहला नेशनल अवॉर्ड फिल्म फैशन के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए 2008 में जीता था। 2014 में उन्हें क्वीन के लिए दूसरा नेशनल अवॉर्ड मिला और 2015 में तनु वेड्स मनु के लिए भी उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था।
- अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म केसरी के गाने 'तेरी मिट्टी में मिल जावां' के लिए बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड बी प्राक को मिला। वहीं, मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) को भोंसले और धनुष (Dhanush) को असुरन के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।
ये है पुरस्कारों की लिस्ट :
बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर- बी प्राक, गाना- तेरी मिट्टी (केसरी- हिंदी)
बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर- सावनी रवींद्र, गाना- रान पीटला, (मराठी फ़िल्म- बार्दो)
बेस्ट लिरिक्स- प्रभा वर्मा, अरादुम परायुक्का वाय्या- कोलम्बी (मलयालम)
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- सिक्किम
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन (सॉन्ग्स)- डी. इमान, विश्वासम (तमिल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- विजय सेतुपति (सुपर डीलक्स- तमिल)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- पल्लवी जोशी (द ताशकंद फाइल्स- हिंदी)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- नागा विशाल, करुप्पु दुराई (तमिल)
बेल्ट चिल्ड्रेन फिल्म- कस्तूरी (हिंदी), निर्माता- इनसाइट फ़िल्म्स, निर्देशक- विनोद उत्तरेश्वर काम्बले
बेस्ट फिल्म ऑन एनवायर्नमेंट कंजर्वेशन- वॉटर बरियल (मोनपा), निर्माता- फारूख़ इफ़्तिखार लस्कर, निर्देशक शांतनु सेन
नरगिस दत्त अवॉर्ड फॉर फिल्म ऑन नेशनल इंटीग्रेशन- ताजमल (मराठी), निर्माता- टियूलाइन स्टूडियोज, निर्देशक- नियाज़ मुजावर
बेस्ट स्क्रीनप्ले (अडेप्टेड)- श्रीजीत मुखर्जी, गुमनामी (बंगाली)
बेस्ट स्क्रीनप्ले (डायलॉग राइटर)- विवेक अग्निहोत्री, द ताशकंद फाइल्स (हिंदी)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- गिरीश गंगाधरन, जलीकट्टू (मलयालम) बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट- रंजीत, हेलन (मलयालम)
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर- सुजीत सुधाकरन और वी साई, मरक्कड़ अरबीकड़ालिंते सिम्हम (मलयालम)
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन- सुनील निगवेकर और नीलेश वाघ, आनंदी गोपाल (मराठी)
बेस्ट बंगाली फिल्म- गुमनामी, निर्देशक- श्रीजीत मुखर्जी
बेस्ट असमी फिल्म- रोनुआ- हू नेवर सरेंडर्स, निर्देशक- चंद्र मुडोई
बेस्ट एक्शन डायरेक्शन (स्टंट)- विक्रम मोर, अवने श्रीमन्नारायण (कन्नड़)
बेस्ट कोरियोग्राफी- राजू सुंदरम, महर्षि (तेलुगु)
बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स- सिद्धार्थ प्रियदर्शन, मरक्कड़ अरबिक्काडालिंते सिंघम (मलयालम)
बेस्ट एडिटिंग- नवीन नूली, जर्सी (तेलुगु)
बेस्ट नैरेशन (नॉन फीचर फिल्म)- वाइल्ड कर्नाटक (अंग्रेज़ी)- सर डेविड एटनबरो
ये भी पढ़ें -
Karwa Chauth: पत्नी को Kiss करते नजर आए कपिल शर्मा, इधर अनिल कपूर के घर धूमधाम से मना फेस्टिवल
इधर गिरते-गिरते बची अक्षय कुमार की सास उधर अपनी पीठ की नुमाइश करती नजर आई TV की ये संस्कारी बहू
Karwa Chauth 2021: ऐश्वर्या राय के लिए अभिषेक बच्चन रखते हैं उपवास, ये भी पत्नियों के रखते हैं व्रत
दुल्हन बनी 'ये है मोहब्बतें' की हीरोइन, सुर्ख लाल जोड़े में पति के कंधे पर सिर रख आराम करती आई नजर
फूले गाल और बिना मेकअप बर्थडे पार्टी में पहुंची करीना कपूर तो ओवर साइज शर्ट में दिखी मलाइका अरोड़ा
सिलेंडर उठा निकला सैफ अली खान का दम तो ये एक्ट्रेस नापती दिखी करीना कपूर के पति की तोंद
न ठीक से बाल बनाए, न ही धोया मुंह, इस हाल में हाथ में कप लिए सड़क पर नजर आई करीना कपूर, PHOTOS
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।