ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत इन स्टार्स की ये 7 फिल्में

Published : Jun 29, 2020, 05:42 PM ISTUpdated : Jun 29, 2020, 07:11 PM IST
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगी अक्षय कुमार, अजय देवगन समेत इन स्टार्स की ये 7 फिल्में

सार

कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते देशभर के सिनेमाघर पिछले 3 महीनों से बंद  पड़े हैं। ऐसे में फिल्ममेकर्स ने अपनी अटकी पड़ी फिल्मों को रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा लेना शुरू कर दिया है। हाल ही में अमिताभ और आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी।

मुंबई। कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते देशभर के सिनेमाघर पिछले 3 महीनों से बंद  पड़े हैं। ऐसे में फिल्ममेकर्स ने अपनी अटकी पड़ी फिल्मों को रिलीज करने के लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म का सहारा लेना शुरू कर दिया है। हाल ही में अमिताभ और आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो-सिताबो' इसी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थी। अगले कुछ महीनों में बॉलीवुड की 7 बड़ी फ़िल्में ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज होने जा रही हैं। 

 

ओटीटी प्लेटाफॉर्म पर रिलीज होने वाली इन फिल्मों में सुशांत राजपूत की 'दिल बेचारा', अजय देवगन की 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया', अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बॉम्ब', अभिषेक बच्चन की 'द बिग बुल' और आलिया भट्ट की 'सड़क 2', कुणाल खेमू की 'लूटकेस' और विद्युत जामवाल की 'खुदा हाफिज' समेत कुल 7 फिल्में ओटीटी पर रिलीज होंगी। दरअसल, लॉकडाउन हटाकर कुछ रियायतों के साथ अनलॉक 1 लागू तो कर दिया है लेकिन इसके लिए सख्त गाइडलाइंस बनाई गई हैं। इसके साथ ही सिनेमाघरों को भी फिलहाल बंद ही रखा गया है। 

आलिया भट्ट की सड़क 2 की कुछ दिनों की शूटिंग बाकी है। इसके पोस्ट प्रोडक्शन का काम होना है। ऐसे में उसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अगस्त के आखिरी शुक्रवार तक रिलीज किया जा सकता है। वहीं, अक्षय कुमार ने कहा कि 20 साल के करियर में इतने दिन घर पर रहा। इतने दिनों में तो मैं और डेविड धवन मिलकर दो-तीन पिक्चर बना लेते है। बहरहाल, इस जिंदगी का भी अपना मजा है। ये जिंदगी न मिलेगी दोबारा। 

वहीं, 'द बिग बुल' के बारे में अभिषेक ने बताया कि ये अजय देवगन के साथ उनकी दूसरी फिल्म है। बिग बुल महत्वाकांक्षाओं की कहानी है। पोस्टर में अभिषेक बच्चन किसी सोच में बैठे नजर आए हैं। फिल्म बनाकर हमें अच्छा लगा तो दर्शकों को भी अच्छा लगेगा। 
 

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी
Dharmendra-Hema Malini की शादी के वक्त कितने साल के थे सनी देओल और उनके 3 भाई-बहन?