80 की उम्र में भी काम क्यों कर रहे हैं अमिताभ बच्चन? 5 साल के बच्चे के इस सवाल पर ऐसा था बिग बी का रिएक्शन

Published : Jul 19, 2022, 06:47 PM IST
80 की उम्र में भी काम क्यों कर रहे हैं अमिताभ बच्चन? 5 साल के बच्चे के इस सवाल पर ऐसा था बिग बी का रिएक्शन

सार

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया है कि RBI के एक कैंपेन के दौरान जब बच्चे ने उनसे इतनी सच्चाई भरा सावाल पूछा तो वे हैरान रह गए थे, उनके उनके पास उसके सवाल का कोई जवाब नहीं था। 

एंटरटेनमेंट डेस्क. महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की मानें तो हाल ही में एक पांच साल के बच्चे ने उनसे ऐसा सवाल पूछ लिया कि वे हैरान रह गए। उनके मुताबिक़ इस बच्चे ने उन्हें इस उम्र में काम न करने और घर पर बैठकर आराम करने की सलाह दी है। बिग बी ने इस बात का खुलासा अपने ब्लॉग में किया है। उनके मुताबिक़, यह तब की घटना है, जब वे RBI के एक इवेंट में हिस्सा ले रहे थे। बच्चे के सवाल ने उन्हें पलटकर रुकने को मजबूर कर दिया। लेकिन उनके पास उसका कोई जवाब नहीं था।

बच्चे ने पूछा- आप इस उम्र में काम क्यों कर रहे हैं?

बिग बी ने ब्लॉग में लिखा है, "मैं RBI के एक कैंपेन के लिए काम कर रहा था और सीन में एक 5-6 साल का बच्चा था। बीच रिहर्सल में बच्चे ने पलटकर मुझसे पूछा, 'सुनिए, आपकी उम्र क्या है?' मैंने जवाब दिया, '80 साल।' उसने पीछे हटते हुए कहा, 'ओह! तो आप काम क्यों कर रहे हैं? मेरे दादा-दादी घर पर बैठे हैं और आराम कर रहे हैं। आपको भी यही करना चाहिए।"

यह भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन ने पहन ली ऐसी ड्रेस कि उड़ रहा जमकर मजाक, लोग बोले- लगता है आपके अंदर रणवीर सिंह घुस गया

मेरे पास कोई जवाब नहीं था : बिग बी 

बिग बी ने आगे कहा, "मेरे पास उसके सवाल पर कोई जवाब नहीं था। पहली बात तो यह कि मैं इस 5 साल के बच्चे की इतनी कम उम्र में सत्यता देखकर चकित था। और दूसरी बात कि मेरे पास कोई जवाब नहीं था।" अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि उन्होंने बच्चे को ऑटोग्राफ दिया और उसके साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई।

अमिताभ बच्चन के आने वाले प्रोजेक्ट्स

अमिताभ बच्चन इन दिनों अपने गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' की शूटिंग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो 'KBC' का यह सीजन 7 अगस्त से टेलीकास्ट होगा। इस शो के अलावा अमिताभ की अपकमिंग फ़िल्में भी कतार में हैं। वे अयान मुखर्जी के निर्देशन वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ दिखाई देंगे। इसके अलावा विकास बहल के निर्देशन में वे फिल्म 'गुडबाय' में काम कर रहे हैं। सूरज बडजात्या डायरेक्टेड 'ऊंचाई' में उनकी मुख्य भूमिका है। उन्हें नाग अश्विन की साइंस फिक्शन 'प्रोजेक्ट के' में देखा जाएगा और वे रमेश अरविंद निर्देशित 'बटरफ्लाई' में भी काम कर रहे हैं।

और पढ़ें...

'पोन्नियिन सेल्वन' के डायरेक्टर मणि रत्नम की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की 'सोनू' की नई तस्वीरें देख Shocked रह गए लोग, बोले- ये क्या हाल कर लिया?

VIRAL VIDEO : नाइट क्लब में ड्रिंक करते दिखे शाहरुख़ के बेटे आर्यन, हाल ही में ड्रग्स केस में मिली क्लीन चिट

बहन की गैरमौजूदगी में उनके बॉयफ्रेंड संग डिनर पर गईं कृति सेनन, लोगों ने किए ऐसे कमेंट्स

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Border 2 Teaser: सनी देओल फिर गदर मचाने को तैयार, इस दिन आएगा फिल्म का टीजर
क्या करते हैं कार्तिक आर्यन की बहन के पति? जानिए उनके जीजा के बारे में सबकुछ