आमिर से सेक्स लाइफ पर सवाल करके बुरे फंसे करण, एक्टर बोले- 'तुम्हारी अम्मी को इससे दिक्कत नहीं होती?'

करण जौहर के चर्चित चैट शो 'कॉफी विद करण' के 5वें एपिसोड का प्रोमो रिलीज हो चुका है। इस प्रोमो में करण, करीना और आमिर की सेक्स लाइफ पर सवाल करते नजर आ रहे हैं। उनके इन सवाल पर आमिर खान ने उन्हें बेहद करारे जवाब दिए। जानिए आमिर ने क्या कहा...

एंटरटेनमेंट डेस्क.  फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में बिजी आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor), फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee with Karan 7) के पांचवे एपिसोड में नजर आएंगे। हाल ही में रिलीज हुए इस एपिसोड के प्रोमो में करीना और आमिर की धमाकेदार केमिस्ट्री देखने को मिली है। प्रोमों में आमिर, करण के कंट्रोवर्शियल सवालों का बड़े ही सेवेज रिप्लाय दे रहे हैं। उनका कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है।

इस बार गेस्ट ने की करण की खिंचाई
प्रोमो में आमिर खान और करीना कपूर ने करण जौहर की टांग खिचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। प्रोमो की शुरुआत में ही करण, करीना से पूछते हैं कि बच्चे होने के बाद क्या क्वॉलिटी सेक्स होता है? यह झूठ है या सच तो इसके जवाब में करीना ने उनके मजे लेते हुए कहा कि उनके भी दो बच्चे हैं तो उन्हें यह बात पता होगी। इस पर रिएक्ट करते हुए करण ने कहा कि उनकी मां यह शो देखती हैं इसलिए वो इस बारे में बात नहीं कर सकते। करण के इतना बोलते ही आमिर तुरंत बोले, 'जब आप दूसरे की सेक्स लाइफ के बारे में पूछते हो तब आपकी मां को दिक्कत नहीं होती? कैसे सवाल पूछ रहा है ?' बता दें कि यह पहला मौका है जब आमिर और करीना इस शो पर 'कॉफी काउच' शेयर कर रहे हैं।

आमिर बोले- आपके शो पर सबके कपड़े उतरते हैं
वहीं अगले राउंड में जब करीना ने आमिर खान के ड्रेसिंग सेंस को माइन्स में पॉइंट्स दिए तो आमिर बोले- 'करण, आप जब भी शो करते हो किसी ना किसी की बेइज्जती जरूर होती है। कोई ना कोई रोता ही रोता है। सबके तो ये कपड़े उतारते रहते हैं। आमिर ने करीना पर बार-बार बेइज्जती करने का आरोप लगाया।'

करीना ने अक्षय से की आमिर की तुलना
प्रोमों में आगे जब आमिर, करीना से पूछते हैं कि आप मेरी वो कौन सी चीज बर्दाश्त करते हैं जो दूसराें की बर्दाश्त नहीं करती? इस पर करीना जवाब देती हैं, 'आप फिल्म को खत्म करने में 100-200 दिन लेते हैं पर अक्षय कुमार बस 30 दिनों में फिल्म खत्म कर देते हैं।' 

आमिर ने सभी से की फिल्म देखने की अपील 
बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आमिर को काफी ट्रोल किया था। इसके साथ ही  #BoycottLaalSinghChaddha भी ट्रेंड करने लगा था। इस रिएक्शन पर रिएक्ट करते हुए आमिर ने हाल ही में लोगों से फिल्म देखने की अपील की है।

और पढ़ें...

34 साल के करियर में 57 फिल्में कर चुके आमिर खान का इस डायरेक्टर ने लिया ऑडिशन, रिजेक्ट भी किया

नेवी सोल्जर्स के बीच पहुंचे कार्तिक आर्यन ने सुनाया अपना फेमस मोनोलॉग, गेम्स भी खेले, देखें वीडियो

रणवीर सिंह से इंस्पायर हुए 'बिग बॉस' के इस कंटेस्टेंट ने शेयर किया न्यूड फोटोशूट, देखकर उड़े फैंस के होश

Indian Couture week 2022: पहली बार रैंप पर उतरीं रश्मिका, डीप नेक गाउन में बेहद हॉट दिखीं मलाइका

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh Viral Video: न पानी न टेंट, महाकुंभ 2025 में अव्यवस्थाओं का अंबार, दर-दर भटक रहे लोग
महाकुंभ 2025 में यहां मिलेगा श्रद्धालुओं को मुफ्त खाना, रहना भी होगा बिल्कुल फ्री
Delhi Election 2025 को लेकर कांग्रेस ने भी चला दांव, ₹8500 का किया वादा #Shorts
Mahakumbh 2025: शाही स्नान से पहले बारिश... ये शुभ है या अशुभ?
महाकुंभ में मिट्टी-गोबर बना महिलाओं के लिए वरदान, एक महीने में कमा डाले लाखों रुपए । MahaKumbh 2025