
एंटरटेनमेंट डेस्क. फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में बिजी आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor), फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee with Karan 7) के पांचवे एपिसोड में नजर आएंगे। हाल ही में रिलीज हुए इस एपिसोड के प्रोमो में करीना और आमिर की धमाकेदार केमिस्ट्री देखने को मिली है। प्रोमों में आमिर, करण के कंट्रोवर्शियल सवालों का बड़े ही सेवेज रिप्लाय दे रहे हैं। उनका कमाल का सेंस ऑफ ह्यूमर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना है।
इस बार गेस्ट ने की करण की खिंचाई
प्रोमो में आमिर खान और करीना कपूर ने करण जौहर की टांग खिचाई करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। प्रोमो की शुरुआत में ही करण, करीना से पूछते हैं कि बच्चे होने के बाद क्या क्वॉलिटी सेक्स होता है? यह झूठ है या सच तो इसके जवाब में करीना ने उनके मजे लेते हुए कहा कि उनके भी दो बच्चे हैं तो उन्हें यह बात पता होगी। इस पर रिएक्ट करते हुए करण ने कहा कि उनकी मां यह शो देखती हैं इसलिए वो इस बारे में बात नहीं कर सकते। करण के इतना बोलते ही आमिर तुरंत बोले, 'जब आप दूसरे की सेक्स लाइफ के बारे में पूछते हो तब आपकी मां को दिक्कत नहीं होती? कैसे सवाल पूछ रहा है ?' बता दें कि यह पहला मौका है जब आमिर और करीना इस शो पर 'कॉफी काउच' शेयर कर रहे हैं।
आमिर बोले- आपके शो पर सबके कपड़े उतरते हैं
वहीं अगले राउंड में जब करीना ने आमिर खान के ड्रेसिंग सेंस को माइन्स में पॉइंट्स दिए तो आमिर बोले- 'करण, आप जब भी शो करते हो किसी ना किसी की बेइज्जती जरूर होती है। कोई ना कोई रोता ही रोता है। सबके तो ये कपड़े उतारते रहते हैं। आमिर ने करीना पर बार-बार बेइज्जती करने का आरोप लगाया।'
करीना ने अक्षय से की आमिर की तुलना
प्रोमों में आगे जब आमिर, करीना से पूछते हैं कि आप मेरी वो कौन सी चीज बर्दाश्त करते हैं जो दूसराें की बर्दाश्त नहीं करती? इस पर करीना जवाब देती हैं, 'आप फिल्म को खत्म करने में 100-200 दिन लेते हैं पर अक्षय कुमार बस 30 दिनों में फिल्म खत्म कर देते हैं।'
आमिर ने सभी से की फिल्म देखने की अपील
बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हालांकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आमिर को काफी ट्रोल किया था। इसके साथ ही #BoycottLaalSinghChaddha भी ट्रेंड करने लगा था। इस रिएक्शन पर रिएक्ट करते हुए आमिर ने हाल ही में लोगों से फिल्म देखने की अपील की है।
और पढ़ें...
34 साल के करियर में 57 फिल्में कर चुके आमिर खान का इस डायरेक्टर ने लिया ऑडिशन, रिजेक्ट भी किया
नेवी सोल्जर्स के बीच पहुंचे कार्तिक आर्यन ने सुनाया अपना फेमस मोनोलॉग, गेम्स भी खेले, देखें वीडियो
Indian Couture week 2022: पहली बार रैंप पर उतरीं रश्मिका, डीप नेक गाउन में बेहद हॉट दिखीं मलाइका
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।