IPL मैच में खेल सकते हैं आमिर खान ! रवि शास्त्री का जवाब सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

Published : May 19, 2022, 08:21 PM ISTUpdated : May 19, 2022, 08:22 PM IST
IPL मैच में खेल सकते हैं आमिर खान ! रवि शास्त्री का जवाब सुनकर आप भी चौंक जाएंगे

सार

आमिर खान को यह पूछते हुए देखा गया था कि क्या उन्हें आईपीएल की किसी एक टीम के लिए खेलने का मौका मिला है। वीडियो वायरल होते ही इसको लेकर नई लहर शुरू हो गई है।   

एंटरटेनमेंट डेस्क, Aamir Khan can play in IPL match : बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों करीना कपूर खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा (        Laal Singh Chaddha) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। मिस्टर परफेक्शनिस्ट नेटिज़न्स के बीच प्रत्याशा पैदा करने के लिए कई तरह की एक्टविटी भी कर रहे हैं।  पॉडकास्ट #LaalSinghChaddhaKiKahaniyaan शुरू करने से लेकर दर्शकों के बीच इसके म्यूजिक की डिटेल लेकर आमिर खान एक क्योरोसिटी पैदा कर रहे हैं।

'कहानी' गाने के सस्पेंस को लेकर पूछे सवाल
हाल ही में, आमिर खान का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें यह सुपरस्टार क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे थे, इससे पहले उन्होंने लाल सिंह चढ्ढा फिल्म के 'कहानी' गाने की रिलीज को लेकर अपने प्रशंसकों को सस्पेंस में छोड़ दिया था। फिर उसी वीडियो में, आमिर खान को यह पूछते हुए देखा गया था कि क्या उन्हें आईपीएल की किसी एक टीम के लिए खेलने का मौका मिला है। वीडियो वायरल होते ही इसको लेकर नई लहर शुरू हो गई है। 


रवि शास्त्री ने जताई उम्मीद
एक टीवी चैनल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक इंटरव्यु के दौरान का वीडियो सामने आया है। चैनल के एक न्यूज एंकर ने रवि शास्त्री से पूछ रहे हैं कि क्या आमिर खान के पास आगामी आईपीएल लीग में खेलने का मौका है ( Aamir Khan can play in IPL match) , इस पर पूर्व भारतीय क्रिकेट कोच ने जवाब दिया, "वह नेट में अच्छे दिखते हैं, बस उन्हें अपने फुटवर्क पर थोड़ा फोकस करने की जरुरत है। अधिकांश टीमें उन्हें शामिल करना पसंद करेंगी।"

 

आमिर खान की फिल्म का विरोध 
आमिर खान इस समय अपनी फिल्म के प्रचार में व्यस्त हैं, वहीं सोशम मीडिया पर इस फिल्म को लेकर निगेटिव प्रचार भी शुरु हो गया है। कुछ लोगों ने आमिरकान को इस फिल्म की शूटिंग भारत  के खिलाफ दुश्मनी का रवैया रखने वाले  तुर्की में शूटिंग किए जाने पर सवाल उठाए हैं । वहीं आमिर खान का तुर्की के राष्ट्रपति   एर्दोगन की  पत्नी से मिलने और उनकी जी हुजूरी करने पर सवाल उठाए हैं। कुल मिलाकर ये मूवी अब दो धड़ों में बंट गई  है । जहां लोग इस फिल्म के बहिष्कार की मांग कर रहे हैं।     

PREV

Recommended Stories

क्यों प्रियंका चोपड़ा ने दी थी लगातार फ्लॉप्स? सालों बाद बताई इसके पीछे की वजह
दीपिका पादुकोण की 6 अपकमिंग फिल्में सिनेमाघरों में मचाएंगी धमाल, लिस्ट में 2 सीक्वल