गलवान घाटी में तनाव के कारण आमिर खान नहीं करेंगे इस फिल्म की शूटिंग, यहां शूट होगा अगला शेड्यूल

Published : Jul 06, 2020, 05:08 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:11 AM IST
गलवान घाटी में तनाव के कारण आमिर खान नहीं करेंगे इस फिल्म की शूटिंग, यहां शूट होगा अगला शेड्यूल

सार

लॉकडाउन की जगह अनलॉक शुरू हो गया है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे है। ऐसे में सेलेब्स में जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच आमिर खान को लेकर एक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में चल रहे तनाव का असर आमिर की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर भी पड़ा है। डायरेक्टर अद्वैत चंदन और प्रोडक्शन हाउस से बातचीत के बाद लद्दाख में शूटिंग न करने का फैसला लिया है। ऐसे में आमिर, अद्वैत और प्रोडक्शन हाउस शूटिंग को कारगिल में शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं। 

मुंबई. भारत में भी इस महामारी से लोग परेशान है। यहां भी रोज लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, देश में अब लॉकडाउन की जगह अनलॉक शुरू हो गया है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे है। ऐसे में सेलेब्स में जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच आमिर खान को लेकर एक खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स की मानें तो भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में चल रहे तनाव का असर आमिर की अगली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' पर भी पड़ा है। 


रद्द की शूटिंग
आमिर ने फिल्म की लद्दाख में होने वाली शूटिंग को रद्द कर दिया है। मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने डायरेक्टर अद्वैत चंदन और प्रोडक्शन हाउस से बातचीत के बाद लद्दाख में शूटिंग न करने का फैसला लिया है। मौजूदा हालात को देखते हुए लद्दाख में शूटिंग की संभावना नहीं हो रहा है। ऐसे में आमिर, अद्वैत और प्रोडक्शन हाउस शूटिंग को कारगिल में शिफ्ट करने पर विचार कर रहे हैं। 


कोरोना से डर
कुछ दिनों पहले ही आमिर के स्टाफ मेंबर्स भी कोरोना के चपेट में आ गए थे जिसके बाद वे और ज्यादा डरे हुए हैं। वे कास्ट और क्रू के लिए कोविड-19 का कोई खतरा लेना नहीं चाहते इसलिए सोच-समझकर ही दोबारा शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़ में चल रही थी लेकिन मार्च में लॉकडाउन के कारण इसे रोक देना पड़ा। फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर लीड रोल प्ले कर रही है।


इस फिल्म का हिंदी रीमेक
'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिंदी रीमेक है। ओरिजिनल फिल्म में मुख्य पात्र फॉरेस्ट का दिमाग कम काम करता है। फिर भी वह सफलता प्राप्त करता है और फेमस हो जाता है। लेकिन उसका सच्चा प्यार उसे छोड़ कर चला जाता है। फिल्म को ऑस्कर में एक दर्जन नॉमिनेशन मिले और इसने छह अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए थे। हिंदी रीमेक में आमिर टॉम हैंक्स वाला किरदार निभाएंगे। बता दें कि आमिर आखिरी बार यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' में नजर आए थे। फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी।

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories

Dhurandhar Day 40 Collection: 1300 करोड़ी हुई रणवीर सिंह की फिल्म, 40वें दिन की इतनी कमाई
Lohri 2026: वो 6 फिल्में जिसमें दिखी लोहड़ी की रौनक, एक में धर्मेंद्र संग दिखे सनी-बॉबी