आमिर खान की बेटी की बर्थडे पार्टी : पिता ही नहीं, पूल में सौतेली मां किरण और बॉयफ्रेंड के साथ भी दिखीं आयरा

आमिर खान की बेटी आयरा की पूल साइड बर्थडे पार्टी की कुछ नई फोटो सामने आई हैं, जिनमें उन्हें अपनी सौतेली मां, बॉयफ्रेंड और अन्य दोस्तों के साथ एन्जॉय करते देखा जा सकता है।

मुंबई. आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी आयरा खान (Ira Khan) ने बीते रविवार अपना 25वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने अपना बर्थडे पूल साइड सेलिब्रेट किया, जिसकी कई फोटो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। अब इस पार्टी से उनकी कुछ नई फोटो सामने आई हैं, जिसमें देखा जा सकता है इस पार्टी में आमिर खान की दूसरी पत्नी रहीं किरण राव भी शामिल हुई थीं। उन्हें भी आयरा के साथ पूल में एन्जॉय करते देखा जा सकता है।

बॉयफ्रेंड के साथ भी फोटो शेयर की
आयरा ने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे और अन्य फ्रेंड्स के साथ भी एडोरेबल फोटो साझा की हैं, जिनमें उन्हें पूल में एन्जॉय करते और मस्ती करते देखा जा सकता है। बता दें नूपुर ने आयरा को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए लिखा था, "जन्मदिन मुबारक हो माय लव। मैं तुम्हे बहुत प्यार करता हूं। आयरा और नूपुर ने 2021 में अपने रोमांस की आधिकारिक पुष्टि की। उसके बाद से दोनों साथ हैं। दोनों को आमिर खान की क्रिसमस पार्टी में भी साथ देखा गया था।

पार्टी से आमिर के साथ वाली फोटो हुई वायरल
आयरा की बर्थडे पार्टी से उनकी आमिर खान के साथ वाली फोटो वायरल हुई थी। इसमें आयरा बिकिनी में बर्थडे कैंडल को फूंक मारती नजर आ रही हैं, जबकि आमिर खान और उनके बेटे आजाद राव खान को शर्टलेस देखा जा सकता है। यह फोटो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई थी। (पढ़ें पूरी खबर)

आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी हैं आयरा

आयरा आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं। 1986 में आमिर और रीना ने घर से भागकर शादी की थी। लगभग 16 साल चली यह शादी 2002 में तलाक पर खत्म हुई। आयरा के अलावा आमिर और रीना का एक बेटा भी है, जिसका नाम जुनैद है। आमिर ने 2002 में किरण राव से शादी थी। हालांकि, ये भी 2021 में अलग हो गए। दोनों का एक बेटा है, जिसका नाम आजाद राव खान है।

और पढ़ें...

विवादों में 'जयेशभाई जोरदार', हाईकोर्ट ने कहा- बिना डिस्क्लेमर नहीं दिखा सकते भ्रूण लिंग परीक्षण वाला सीन

अक्षय कुमार ने मजबूरी में की थी 'द कश्मीर फाइल्स' की तारीफ़! फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया दावा

KGF Chapter 2: चौथे वीकेंड भी फिल्म ने की बंपर कमाई, इंडियन बॉक्स ऑफिस पर छुआ 950 करोड़ रु. के कलेक्शन का आंकड़ा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
Akhilesh Yadav के घर में शोक की लहर, सैफई में इकट्ठा हुआ पूरा यादव परिवार
पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस