
मुंबई. आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आमिर ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार आगे बढ़ाया और अब खबर है कि ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसी बीच फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर एक खास जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान और मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर कुछ खास प्लानिंग की है। उनका प्लान जानकर फैन्स काफी उत्साहित हो जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के ट्रेलर को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फिनाले के दौरान रिलीज किया जाएगा, जो कि 29 मई को होने वाला है। बता दें कि विज्ञापन और मार्केटिंग की दुनिया के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है कि वर्ल्ड टेलीविजन पर 2.30 मिनट का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।
आमिर खान की फिल्म सुर्खियों में
आपको बता दें कि इन दिनों आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा काफी सुर्खियां बंटोर रही है। ये तो सभी जानते है कि आमिर अपनी फिल्मों को लेकर काफी पजेसिव रहे है और इनकी रिलीज से पहले वे जबरदस्त प्लान बनाते है ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सके। इसी बीच खबर है कि आमिर ने आईपीएल 2022 के फिनाले को होस्ट करने की धांसू तैयारी कर रखी है। मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक वीडियो जारी किया है, जो थोड़ा फनी है लेकिन इसके जरिए काफी कुछ जानकारी दी गई है। वीडियो में आमिर ने बताया कि पहली और दूसरी पारी के समय के दौरान फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। ये ट्रेलर 29 मई को शाम 6 बजे आईपीएल के फिनाले के दौरान दिखाया जाएगा। बता दें कि इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन्स, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो के बैनर तले बनाया गया है।
हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक
आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 1994 में आई हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में आमिर-करीना की जोड़ी एक बार फिर साथ देखने को मिलेगी। इसके पहले दोनों फिल्म थ्री इडिट्स में साथ नजर आए थे।
ये भी पढ़ें
सेक्सुएलिटी पर बवाल से लेकर काजोल संग मनमुटाव तक, जब ऐसी-ऐसी कॉन्ट्रोवर्सीज में फंसे करन जौहर
आंख मारकर दीपिका पादुकोण ने उड़ा डाले सबके होश, काली बैकलेस ड्रेस में दिखाया किलर लुक, PHOTOS
अब तक के सबसे बोल्ड लुक में अजय देवगन की बेटी, डीप नेक ड्रेस में न्यासा को देख अटकी नजरें, PHOTOS
PHOTOS: ये है टाइगर श्रॉफ की सेक्सी बहन, बोल्डनेस ऐसी कि फटी रह जाए आंखें, खेल चुकी है इनके दिलों से
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।