Laal Singh Chaddha का ट्रेलर इस खास मौके पर होगा रिलीज, फनी वीडियो के साथ आमिर खान ने बताई डिटेल

Published : May 25, 2022, 07:16 AM IST
Laal Singh Chaddha का ट्रेलर इस खास मौके पर होगा रिलीज, फनी वीडियो के साथ आमिर खान ने बताई डिटेल

सार

आमिर खान ने अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर रिलीज को लेकर खास प्लानिंग बनाई है। बता दें कि ये ट्रेलर 29 को शाम 6 बजे आउट किया जाएगा। 

मुंबई. आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है। आमिर ने अपनी इस फिल्म की रिलीज डेट को कई बार आगे बढ़ाया और अब खबर है कि ये फिल्म इसी साल 11 अगस्त को सिनेमाघरों  में रिलीज होने जा रही है। इसी बीच फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर एक खास जानकारी सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर खान और मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर रिलीज को लेकर कुछ खास प्लानिंग की है। उनका प्लान जानकर फैन्स काफी उत्साहित हो जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के ट्रेलर को आईपीएल 2022 (IPL 2022) के फिनाले के दौरान रिलीज किया जाएगा, जो कि 29 मई को होने वाला है। बता दें कि विज्ञापन और मार्केटिंग की दुनिया के इतिहास में पहली बार होने जा रहा है कि वर्ल्ड टेलीविजन पर 2.30 मिनट का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा।


आमिर खान की फिल्म सुर्खियों में
आपको बता दें कि इन दिनों आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा काफी सुर्खियां बंटोर रही है। ये तो सभी जानते है कि आमिर अपनी फिल्मों को लेकर काफी पजेसिव रहे है और इनकी रिलीज से पहले वे जबरदस्त प्लान बनाते है ताकि ज्यादा से ज्यादा दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच सके। इसी बीच खबर है कि आमिर ने आईपीएल 2022 के फिनाले को होस्ट करने की धांसू तैयारी कर रखी है। मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को लेकर एक वीडियो जारी किया है, जो थोड़ा फनी है लेकिन इसके जरिए काफी कुछ जानकारी दी गई है। वीडियो में आमिर ने बताया कि पहली और दूसरी पारी के समय के दौरान फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। ये ट्रेलर 29 मई को शाम 6 बजे आईपीएल के फिनाले के दौरान दिखाया जाएगा। बता दें कि इस फिल्म को आमिर खान प्रोडक्शन्स, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो के बैनर तले बनाया गया है। 


हॉलीवुड फिल्म का हिंदी रीमेक
आपको बता दें कि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा 1994 में आई  हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंप का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म को अद्वैत चंदन ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में आमिर-करीना की जोड़ी एक बार फिर साथ देखने को मिलेगी। इसके पहले दोनों फिल्म थ्री इडिट्स में साथ नजर आए थे।

 

ये भी पढ़ें
सेक्सुएलिटी पर बवाल से लेकर काजोल संग मनमुटाव तक, जब ऐसी-ऐसी कॉन्ट्रोवर्सीज में फंसे करन जौहर

आंख मारकर दीपिका पादुकोण ने उड़ा डाले सबके होश, काली बैकलेस ड्रेस में दिखाया किलर लुक, PHOTOS

अब तक के सबसे बोल्ड लुक में अजय देवगन की बेटी, डीप नेक ड्रेस में न्यासा को देख अटकी नजरें, PHOTOS

PHOTOS: ये है टाइगर श्रॉफ की सेक्सी बहन, बोल्डनेस ऐसी कि फटी रह जाए आंखें, खेल चुकी है इनके दिलों से

PREV

Recommended Stories

Dharmendra की वो फिल्म, जिसके दनादन बने 12 रीमेक, 6 बार तो बॉलीवुड में ही बनी!
2025 में 10 सीक्वल का हुआ बंटाधार, किसी का 5वां तो किसी का आया चौथा पार्ट पर सब फेल