विदेश में वायरल हुआ Lal Singh Chaddha का ट्रेलर , आमिर खान को देखने के लिए बेचैन हुए परदेशी

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को फिर से पर्दे पर देखने की बेताबी फैंस की बढ़ती जा रही है। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग उनकी मूवी लाल सिंह चड्ढा को देखने के लिए बेचैन हो रहे हैं। इसका अंदाजा विदेश में वायरल हो रहे ट्रेलर को देखकर लगाया जा रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. आमिर खान (Aamir Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) का ट्रेलर दुनिया भर में प्यार और सराहना बंटोर रहा है। भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोग आमिर के काम को देखकर हैरान हैं। पूरी दुनिया में इस मूवी के चर्चे हो रहे हैं। फॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) का हिंदी रीमेक बनाने के लिए लोग मिस्टर परफेक्शनिस्ट की तारीफ कर रहे हैं। 

पैरामाउंट पिक्चर्स द्वारा 'लाल सिंह चड्ढा' का वितरण दुनिया भर में किया जाएगा। पैरामाउंट पिक्चर्स एक अमेरिकी फ़िल्म निर्माता कंपनी है। ये कंपनी हॉलीवुड कैलिफोर्निया में स्थित है। आमिर की मूवी से विश्व की पांचवीं सबसे पुरानी कंपनी जुड़ा है। मूवी का ट्रेलर देखकर विदेशी ट्विटर यूजर पॉजिटिव रिएक्शन दे रहे हैं। आइए देखते हैं कुछ विदेशी यूजर का रिएक्शन..

Latest Videos

एक यूजर ने लिखा,'शानदार दृश्यों और आमिर खान के ट्रेडमार्क एक्टिंग, भावों के साथ दृश्यों के सभी सस्पेंस को देखने के लिए ट्रेलर इतना आशाजनक और मंत्रमुग्ध कर देने वाला लग रहा है
वास्तव में कला का एक टुकड़ा है।'

वहीं, एक यूजर ने लिखा,  'लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर शानदार है। आमिर खान सर,करीना कपूर दोनों बहुत खूबसूरत लग रहे हैं। ट्रेलर प्योर लव,इमोशन ,खूबसूरत म्यूजिक, हार्ट हिटिंग एक्शन से भरा पड़ा है। आमिर खान अपने ऑडियनश और चाहनेवालों को सरप्राइज करने से निराश नहीं करते हैं। 

आमिर कई हॉलीवुड मूवी के रीमेक में नजर आ चुके हैं

बता दें कि ये मूवी  फ़ॉरेस्ट गंप  का रीमेक है। इससे पहले भी आमिर कई हॉलीवुड मूवी के रीमेक में नजर आ चुके हैं। जितनी भी मूवी में आमिर नजर आए हैं वो सब बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है। जिसमें गुलाम,अकेले हम अकेले तुम जैसी मूवी शामिल है। 

मूवी 11 अगस्त को होगी रिलीज

लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर पर दुनिया भर से प्यार बरस रहा है। ट्रेलर देखकर मालूम होता है फिल्म में कॉमेडी का तड़का है। ट्रेजिडी भी है। रोमांस भी और इमोशन भी है। बता दें कि आमिर खान की हर मूवी में  कोई ना कोई मोटिवेशनल कहानी  छुपी होती है। ट्रेलर देखकर ऐसा लगता है कि इस मूवी में एक  दिव्यांग कैसे अपनी मेहनत के दम पर बड़ी सी बड़ी मुश्किल पार करता है वो दिखाया गया है।मूवी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

और पढ़ें:

नूपुर शर्मा के समर्थन में उतरी कंगना रनौत,बोलीं-हिंदू देवी-देवता रोज अपमानित होते हैं, क्या हम कोर्ट जाते हैं

कियारा आडवाणी का मौत से हो चुका है सामना, एक्ट्रेस से जुड़ी दर्दनाक वाकया सुन कांप जाएंगे आप

नुसरत भरूचा ने खोला सेक्स और कंडोम को लेकर ये राज, स्कूल और पैरेंट्स की वजह से मिली कई जानकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

Tej Pratap Yadav की कुर्ता फाड़ Holi-Watch Video #shorts
ओवैसी सुन लें! मुसलमानों के लिए भारत से अच्छा देश-हिंदू से अच्छा दोस्त नहीं है'। शाहनवाज हुसैन
Bihar: Lord Buddha की सबसे बड़ी लेटी हुई प्रतिमा
Vadodara Car Accident: '50kmph की स्पीड थी' आरोपी रक्षित चौरसिया ने कुछ अलग ही बताया
ED के सामने पे्श नहीं होंगे भूपेश बघेल के बेटे, जानें क्यों? #shorts