आमिर खान के पर्सनल असिस्टेंट का हुआ निधन, रानी मुखर्जी के लिए भी कर चुका है काम

Published : May 13, 2020, 12:33 PM IST
आमिर खान के पर्सनल असिस्टेंट का हुआ निधन, रानी मुखर्जी के लिए भी कर चुका है काम

सार

बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से बुरी खबरें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब आमिर खान के साथ सालों से लगातार काम करने वाले असिस्टेंट अमोस पॉल का निधन हो गया है।

मुंबई. बॉलीवुड में पिछले कुछ समय से बुरी खबरें थमने का नाम नहीं ले रही है। अब आमिर खान के साथ सालों से लगातार काम करने वाले असिस्टेंट अमोस पॉल का निधन हो गया है। जहां पूरी दुनिया COVID-19 की महामारी से इस वक्त जंग लड़ रही है, वहीं साल 2020 हमसे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को एक-एक कर छीनता चला जा रहा है। 

इससे पहले इरफान खान की मां और फिर खुद इरफान के निधन के अगले ही दिन ऋषि कपूर, 'खट्टा-मीठा' एक्टर रंजीत चौधरी जैसे सितारों के बाद अब खबर है कि आमिर खान के पर्सनल स्पॉट ब्वॉय अमोस पॉल का मंगलवार सुबह निधन हो गया है। आमिर खान ने खुद इस खबर को कन्फर्म भी किया है। बता दें पॉल रानी मुखर्जी के लिए भी काम कर चुके हैं।

इस वजह से हुआ असिस्टेंट का निधन 

मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि पॉल के निधन की वजह हार्ट अटैक बताई गई है। बताया जाता है कि पिछले दो दशक से अमोस पॉल आमिर के लिए ही काम कर रहे थे।

आमिर का दोस्त एक्टर करीम हाजी ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की जानकारी देते हुए अपना दुख भी जताया और लिखा कि आमिर खान के शैडो, हमेशा चेहरे पर स्माइल रखने वाला गोल्डन हार्ट वाले शख्स नहीं रहे, हार्ट अटैक ने उनकी जान ले ली। अमोस की फैमिली में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं।
 

PREV

Recommended Stories

पिता जैसे डायरेक्टर ने मालती चाहर से की... कास्टिंग काउच पर एक्ट्रेस का बड़ा खुलासा
Year Ender 2025: इन 8 जोड़ियों की रोमांटिक केमिस्ट्री ने जीता दिल, एक का हर कोई हुआ दीवाना