कैमरा देखते ही नजरें झुका ली आमिर खान के 9 साल के बेटे ने, फिर अचानक बनाने लगा अजीबोगरीब मुंह

Published : Jun 25, 2021, 06:15 PM ISTUpdated : Jun 25, 2021, 06:18 PM IST
कैमरा देखते ही नजरें झुका ली आमिर खान के 9 साल के बेटे ने, फिर अचानक बनाने लगा अजीबोगरीब मुंह

सार

शुक्रवार को आमिर खान (Aamir Khan) काफी दिनों बाद अपने बेटे आजाद (Azad) के साथ बांद्रा में नजर आए। हालांकि, आजाद फोटोग्राफर्स को देखकर थोड़ा अनइजी फील करने लगे। काफी देर तक तो वो अपनी नजरें ही नहीं उठा पाए। बाद में वो अचानक अजीबोगरीब चेहरा बनाते दिखे। इस दौरान दोनों ही कैजुअल लुक में थे।

मुंबई. कोरोना लॉकडाउन में ढील मिलते ही मुंबई की सड़कों पर बॉलीवुड सेलेब्स की चहलकदमी शुरू हो गई है। हर दिन सेलेब्स घूमते, शॉपिंग करते या फिर जिम और क्लिनिक के बाहर नजर आते हैं। शुक्रवार को आमिर खान (Aamir Khan) काफी दिनों बाद अपने बेटे आजाद (Azad) के साथ बांद्रा में नजर आए। हालांकि, आजाद फोटोग्राफर्स को देखकर थोड़ा अनइजी फील करने लगे। काफी देर तक तो वो अपनी नजरें ही नहीं उठा पाए। बाद में वो अचानक अजीबोगरीब चेहरा बनाते दिखे। इस दौरान दोनों ही कैजुअल लुक में थे। लेकिन आजाद की टी-शर्ट ने सभी का ध्यान खींचा। उनकी लाइट ग्रे कलर की टी-शर्ट पर सुपर हीरो लिखा था और इस पर काले का एक मास्क भी बना था। वहीं, आमिर डार्क ब्लू कलर की शर्ट और ब्लैक पैंट में स्पॉट हुए। 

इसलिए रखा है बेटे का नाम आजाद
2011 को आजाद का जन्म सरोगेसी से हुआ था। किरण को कंसीव करने में दिक्कत होने की वजह से कपल ने सरोगेसी का फैसला लिया गया था। आमिर के परदादा और स्वतंत्रता सेनानी मौलाना आजाद के नाम पर बच्चे का नाम रखा गया है। बता दें कि बेटा होने के कुछ दिन बाद फेसबुक पेज पर लिखा था- दोस्तों, आप लोगों को बताते हुए मैं काफी खुशी महसूस कर रहा हूं कि हमने अपने बच्चे का नाम चुन लिया है। 'आजाद' आजाद राव खान। नाम चुनने की जिम्मेदारी मैंने किरण पर छोड़ दी थी और उन्होंने मेरे परदादा मौलाना आजाद के नाम पर हमारे बेटे का नाम रखा, जिसपर हमारे परिवार को काफी गर्व है। बता दें कि आमिर ने दो शादियां की है। उनकी पहली पत्नी का नाम रीना दत्ता है और उनके दो बच्चे जुनैद और आयरा खान है।


आमिर खान का वर्कफ्रंट
बात आमिर खान के वर्कफ्रंट की करें तो उनकी आने वाली फिल्म है लाल सिंह चड्ढा। फिल्म में उनके साथ करीना कपूर लीड रोल में है। कोरोना के चलते फिल्म की शूटिंग अभी पूरी नहीं हो पाई है। खबरों की मानें तो आमिर जल्दी ही फिल्म की अधूरी पड़ी शूटिंग पूरी करेंगे। बता दें कि ये फिल्म हॉलीवुड मूवी द फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है। 

PREV

Recommended Stories

Sholay The Final Cut Day 3 Collection: धुरंधर के सामने जमकर डटी धर्मेंद्र की फिल्म, जानिए कमाई
2025 में पर्दे पर दिखा इन 10 विलेन का खौफ, एक ने बॉक्स ऑफिस पर 2 बार लूटी महफिल