लिव-इन रिलेशनशिप में रहना पड़ा था 'आशिकी गर्ल' अनु अग्रवाल को भारी, बोलीं- इसने मुझे तबाह कर दिया

अनु अग्रवाल ने एक बातचीत के दौरान बताया कि लड़के की मां उन्हें स्वीकार कर चुकी थी। लेकिन इसी दौरान उन्हें उनकी सहेलियों ने भड़का दिया। यहां तक कि मैगजीन और प्रेस में भी उनके खिलाफ बहुत कुछ लिखा गया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (Anu Agarwal) की मानें तो वे एक ऐसे शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप रही हैं, जहां उसकी मां भी उनके साथ रहती थी। उन्होंने एक बातचीत के दौरान स्वीकार किया कि जवानी के दिनों में वे समय से पहले की इंसान थीं और इसने उनकी पर्सनल लाइफ को प्रभावित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि उस जमाने में उनके बारे में काफी कुछ लिखा गया और लोगों ने उस पर यकीन भी किया। लेकिन उनके पास उस समय अपने बचाव के लिए कुछ नहीं था। उनके मुताबिक़, पर्सनल लाइफ में उन्हें असली मार पड़ी, जबकि प्रोफेशनल लाइफ भरपूर रही है।

मैं वाकई वक्त से आगे की थी: अनु

Latest Videos

54 साल की अनु अग्रवाल ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा, "मैं वाकई वक्त से आगे की थी। 90 के दशक में जब मैं कान्स में पहुंची तो लोग पूछते थे कि ये कान्स क्या चीज होती है। मैं आगे की ओर देखने वाली लड़की थी और मेरा मानना है कि पूरा समाज दो तरह से काम करता है। जितना अच्छा होता है, उतना बुरा भी होता है। मैं फ़िल्में करने वाली एकदम अलग लड़की हो सकती थी, लेकिन जो हुआ उसने मेरे व्यक्तिगत संबंधों को नकारात्मकता के अंधेरे में धकेल दिया।"

लिव-इन-रिलेशनशिप ने तबाह किया

अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अनु कहती हैं, "मैंने असली मार झेली है। मैंने उस इंसान (नाम नहीं बताया) के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में थी और यह मंजूर करने लायक नहीं था। उसकी मां भी हमारे साथ रहती थी और वह बहुत खुले विचारों की थीं। उन्होंने मुझे स्वीकार कर लिया था। लेकिन फिर उनकी सहेलियों ने कहना शुरू किया कि अनु ऐसी है, अनु वैसी है। प्रेस और मैगजीन में मेरे बारे में काफी कुछ लिखा गया और लोगों ने इस पर भरोसा कर लिया। मेरे पास खुद को बचाने का साधन नहीं था। उस वक्त कोई सोशल मीडिया नहीं था। मेरे पास आवाज़ नहीं थी। इसने मेरी पर्सनल लाइफ को बर्बाद कर दिया। लेकिन प्रोफेशनल लाइफ की बात करूं तो यह खूब फला-फूली।"

आशिकी में नजर आई थीं अनु

अनु अग्रवाल को 1988 में टीवी सीरियल 'इसी बहाने' में देखा गया। उन्होंने 1990 की म्यूजिकल हिट 'आशिकी' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। फिल्म में राहुल रॉय की मुख्य भूमिका थी और दीपक तिजोरी सपोर्टिंग रोल में नजर आए थे।

और पढ़ें...

मां बनने के बाद आलिया भट्ट में आए ये बदलाव, एक्ट्रेस बोली- मेरे ब्रेस्ट, स्किन, डर सभी बदल गए

2 साल की बेटी संग अनुष्का शर्मा की UNSEEN PHOTO वायरल, 3 घंटे में 19 लाख से ज्यादा लाइक

लोगों को 'पठान' से बेहतर लगा 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का ट्रेलर , बोले- कम से कम 'बेशरम रंग' नहीं दिखेंगे

'पठान' के 'बेशरम रंग' गाने पर भड़का KGF का एक्टर, कहा- ये न्यूडिटी हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM